उत्तरी दिल्ली के 'मजनू का टीला' के पास पाकिस्तानी हिंदू प्रवासियों के अस्थायी शिविर में रविवार को आग लग गई। आग में 30 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया, “कई झोपड़ियां आग की चपेट में आ गईं। आग पर अपराह्न् 2.30 बजे तक काबू पाया जा सका। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”
आग लगने के कराणों को लेकर एक प्रवासियों ने कहा कि एक परिवार खाना बनाने की तैयारी कर रहा था, तभी लकड़ी की आग फैल गई। पीड़ित पवन दास ने बताया कि 120 से अधिक पीड़ितों के राशन, कपड़े, ऊनी कपड़े, दस्तावेज और पैसे जलकर राख हो गए हैं।
अपने वीजा पासपोर्ट और कई अन्य दस्तावेज बचाने में कामयब रहे एक प्रवासी ने कहा, “मेरे पास वही कपड़े बचे हैं, जो मैंने पहन रखे हैं। सौभाग्य से मैं अपने वीजा दस्तावेज और पासपोर्ट बचाने में कामयाब रहा। बाकी सबकुछ नष्ट हो गया है।”
Source : News Nation Bureau