जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने वालों के लिए पाकिस्‍तानी स्‍कॉलर ने उगला जहर

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. वहां के नेता और टीवी चैनलों के एंकर भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने वालों के लिए पाकिस्‍तानी स्‍कॉलर ने उगला जहर

तारिक पीरजादा, पाकिस्‍तानी स्‍काॅलर (फाइल फोटो)

Advertisment

आम तौर पर न्‍यूज चैनलों में नजर आने वाले पाकिस्‍तानी स्‍कॉलर तारिक पीरजादा ने भड़काऊ बयान दिया है. पीरजादा का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने वाले हिंदुओं को एक सेकेंड जिंदा रहने का हक नहीं है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. वहां के नेता और टीवी चैनलों के एंकर भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. तारिक पीरजादा के इस बयान पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने कोई भी हरकत की तो भुगतना होगा अंजाम, कश्मीर पर बोले जनरल बिपिन रावत

पाकिस्तान के न्यूज चैनल के लाइव डिबेट में पीरजादा ने कहा, ‘यह कहने में कोई मुश्किल नहीं है कि अगर कोई हिंदू कश्मीर में लाकर आबाद (जमीन खरीद) किया गया तो हम पाकिस्तानी कश्मीरियों से कहते हैं कि उनको एक सेकेंड भी जिंदा रहने का हक नहीं है. आपकी जमीन पर वैसे ही कब्‍जा किया गया है, जैसे यहूदियों ने फिलिस्‍तीन पर किया है. कश्मीर के मौजूदा हालात फिलिस्‍तीन से भी ज्यादा खराब हैं.’

तारिक पीरजादा के इस बयान पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे पीरजादा के बयान से कोई आश्चर्य नहीं हुआ. इसी मानसिकता के चलते पाकिस्तान में मुस्लिमों की संख्या में एक फीसदी की कमी आई है, लेकिन मुझे इस बात से हैरानी हो रही है कि भारतीय न्यूज चैनल इस तरह के जहर उगलते बयानों को तवज्‍जो क्‍यों दे रहे हैं?’

यह भी पढ़ें : जम्‍मू-कश्‍मीर पर भारत की बड़ी जीत के साथ पाकिस्‍तान की करारी हार, पढ़ें पूरी खबर

रिटायर्ड मेजर और कश्मीर में कई सैन्‍य ऑपरेशन में शामिल रहे मेजर गौरव आर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान का निर्माण हिंदुओं के खिलाफ नफरत के आधार था. जब किसी देश की विचारधारा नफरत से भरी हो तो वह कभी समृद्ध नहीं हो सकता. नफरत आपको तर्कहीन बनाती है. यह आपको छोटा बनाती है. यह आपको तारिक पीरजादा बना देती है.’

HIGHLIGHTS

  • शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बयान पर जताई आपत्‍ति
  • भारतीय मीडिया में पाक के पत्रकारों को बुलाने पर जताई नाराजगी 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

pakistan Jammu and Kashmir Article 370 Article 35A Tariq Pirzada
Advertisment
Advertisment
Advertisment