नागरिकता संशोधन अधिनियम (National Amendment Act 2019) के खिलाफ केवल सड़कों पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिय ट्विटर पर वॉर छिड़ गया है. भारत के लोग ही नहीं बल्कि बाहरी भी इस कानून के विरोध में खड़े हो गए हैं. पाकिस्तानी लेखक तारिक फतह ने भी नागरिकता कानून को मोदी सरकार की सबसे बड़ी भूल बताई है. दरअसल, तारिक फतेह ने ऐसा जावेद अख्तर के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'जावेद साहब असल में ब्रह्मुदघ को शरण देने से इंकार कर दिया गया है. बीजेपी सरकार ने ये एक बहुतक बड़ी गलती की है. हालांकि CAA के खिलाफ आंदोलन मेरे या मिस्टर बुगती जैसे मुसलमानों को में रहने की अनुमति के लिए नहीं है.
Not at all @JavedAkhtarJadu sahib. In fact, in refusing asylum to Brahumdagh @bBugti, the BJP govt made an unforgivable mistake. However, the agitation against the #CAA is not to allow Muslims like me or Mr. Bugti to settle in India. (1/2) https://t.co/NX7G2Nodhw
— Tarek Fatah (@TarekFatah) December 24, 2019
वहीं जावेद अख्तर के ट्वीट का जवाब देते हुए एक पाकिस्तानी नागरिक तारिक असलम गोरा ने कहा, 'जावेद साहेब कोई भी पाकिस्तानी हो, शिया हो या अहमदी, जो दो राष्ट्रों के सिद्धांत के लिए खड़ा है, उसे भारत में जानें का अधिकार नहीं मिला.'
असलम गोरा ने तारिक फतेह को मेंशन करते हुए कहा, ' मैं खुद हमेशा से शिया और अहमदियों के अधिकारों के लिए खड़ा था लेकिन दुर्भाग्यवश उनमें से अखित्तर लोग पाकिस्तानी सेना से प्यार करते हैं.'
Also to note it @Javedakhtarjadu Saheb, any Pakistani, be Shia or Ahmadi, who stands for 2 nations theory got no rights to enter India. @TarekFatah Ji, myself and alike always stood for the rights of Shias and Ahmaddies but unfortunately majority of them love Pakistan Army https://t.co/ZAiBDh2Z2a
— Tahir Aslam Gora ताहिर गोरा طاہر گورا (@TahirGora) December 24, 2019
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार और लेखक तारिक फतेह ने नागरिकता संशोधन कानून पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में अमित शाह और एक गाय नजर आ रही है. गाय के ऊपर लिखा हैं माइनॉरिटीज ऑफ पाक, बांग्लादेश और अफगानिस्तान. इस गाय का अमित शाह स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
Sometimes a picture is worth a thousand words. #CAA_NRC_support #CAASupport pic.twitter.com/uMshpy1E8r
— Tarek Fatah (@TarekFatah) December 22, 2019
तारिक के इस ट्विट का जवाब देते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, 'तारिक साहब, पूर्व पाकिस्तानी होने के नाते निस्संदेह आपको पता होगा कि कई शिया, क़ादियानी और बलोची गाय भी हैं. क्या आप उन पर हमारे दरवाजे बंद करने के पक्ष में हैं.'
Source : News Nation Bureau