सीमा सुरक्षाबल ( Border Security Force) ने शुक्रवार देर रात पंजाब के फिरोजपुर इलाके में सीमा के पास एक चीन में बना पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा. इस तरह पाकिस्तान की ड्रोन वाली एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है. बीएसएफ ने दावा किया कि पकड़ा गया ड्रोन मेड इन चाइना (Made in China) यानी चीन का बना हुआ था. ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय इलाके में घुसा था. सूचना मिलते ही बीएसएफ के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
बीएसएफ से मिली सूचना के मुताबिक अमरकोट में सीमा चौकी पर गश्ती टीम को रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर आसमान में कुछ गुंजने की आवाज सुनाई दी. ध्यान से देखने पर कम ऊंचाई पर ही एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन उड़ता दिखा.यह ड्रोन पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 300 मीटर की दूरी पर और सीमा सुरक्षा के लिए लगे बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर था. बीएसएफ की टीम ने फौरन इसे अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी.
A hexacopter (drone) flying at a low height in Ferozpur border area of Punjab was caught by BSF troops on Friday night. It's Made in China & entered Indian territory from Pakistan side. Senior BSF officers have reached&are supervising search op in the area, said a sr BSF officer pic.twitter.com/9EchadYOnN
— ANI (@ANI) December 18, 2021
नाकाम हुए सीमा पार अपराधियों के मंसूबे
बीएसएफ की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 17 दिसंबर की रात करीब 11:10 बजे बॉर्डर आउट पोस्ट के सतर्क जवानों ने अमरकोट में एक ड्रोन का पता लगाया और उसे मार गिराया. यह ड्रोन सीमा सुरक्षा बाड़े से करीब 150 मीटर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 300 मीटर की दूरी पर था. शीर्ष अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है. बरामद किया गया ड्रोन मेड इन चाइना है. सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक बार फिर से सीमा पार अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें - भारत कई मोर्चों पर खतरों से घिरा, अमेरिकी रिपोर्ट में किया गया आगाह
आर्म्स या ड्रग्स से हो सकता है ड्रोन का कनेक्शन
बीएसएफ तलाशी अभियान के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह ड्रोन मादक पदार्थ भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया था या फिर सीमा पार से हथियार पहुंचाने के लिए. फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- BSF को बीती रात कम ऊंचाई पर ही एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन उड़ता दिखा
- सीमा सुरक्षा बाड़े से 150 और अंतरराष्ट्रीय सीमा से 300 मीटर की दूरी पर था ड्रोन
- चीन का बना हुआ ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय इलाके में घुसा था