Advertisment

पालघर केस की सुनवाई 15 नवंबर तक टली

लॉकडाउन के दौरान 16-17 अप्रैल की रात दो साधुओं की चालक समेत भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने 11 हजार पन्नों की चार्जशीट में यह बताया है कि चोरी के संदेह में तीनों की हत्या हुई है. इसमें कोई भी धार्मिक एंगल नहीं है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Supreme court will hear Palghar case

पालघर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 नवंबर को होगी( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

पालघर में 2 साधुओं की निर्मम हत्या की सीबाआई या एनआईए जांच की मांग पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को महाराष्ट्र सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे पर जवाब देने के लिए और वक़्त दिया. दरअसल, पालघर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अब मामले में डेट दी गई है. इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं. जिसमें मांग की गई है कि पालघर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. वहीं, इसके सीबीआई जांच के विरोध में महाराष्ट्र सरकार ने भी याचिका की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से ना कराया जाए. वहीं, आज कोर्ट ये तय करेगा कि मामले की जांच सीबीआई करेगी या कोर्ट के निगरानी में जांच होगी.

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- विरोध के नाम पर भविष्य में न बने कोई 'शाहीनबाग'

पालघर कांड को जानिए 
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान 16-17 अप्रैल की रात दो साधुओं की चालक समेत भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने 11 हजार पन्नों की चार्जशीट में यह बताया है कि चोरी के संदेह में तीनों की हत्या हुई है. इसमें कोई भी धार्मिक एंगल नहीं है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर करीब 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, पुलिसकर्मियों के सामने घटी इस घटना में लापरवाही सामने आने पर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था.

Source : News Nation Bureau

Crime news Supreme Court Palghar case पालघर केस में सुनवाई
Advertisment
Advertisment