पालघर में साधुओं की हत्या का नया वीडियो सामने आने के बाद यह साबित हो गया है कि मौका-ए-वारदात पर कई पुलिसवाले मौजूद थे, जबकि राज्य सरकार ने दो पुलिसवालों की मौजूदगी की बात कही थी और दो पर ही कार्रवाई की गई. News Nation ने पहले ही यह दावा किया था कि मौका-ए-वारदात पर कई पुलिसवाले मौजूद थे. पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की उस समय हत्या की गई थी, जब वे अपने गुरु के अंतिम संस्कार करने के लिए गुजरात के सूरत जा रहे थे. साधुओं को हाइवे से जाने की अनुमति नहीं दी गई तो वे ग्रामीण इलाकों से होते हुए सूरत के लिए निकले थे और रास्ते में उनकी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है यह वो इलाका है, जहां धर्म परिवर्तन का धंधा जोरों पर चलता है. आदिवासियों को बरगला कर उन्हें धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जाता है. वरिष्ठ पत्रकार दीपक ने इस खबर को लेकर कांग्रेस नेता सचिव सावंत से बातचीत की. देखें VIDEO :