Advertisment

पालघर हिंसाः महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख बोले, दूसरे धर्म के नहीं थे हमलावर

पालघर हिंसा मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि संतों पर हमला करने वाले लोग दूसरे धर्म के नहीं थे. इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Palghar mob lynching case

पालघर हिंसा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और एक ड्राइवर की मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के मामले में हुए बवाल पर राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. अभी तक ऐसी खबरें आ रहीं थी कि साधुओं की हत्या करने वाले लोगों दूसरे धर्म के थे. अब इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले के आरोपी दूसरे धर्म के नहीं हैं. मामले को सांप्रदायिक रंग देने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें 9 नाबालिग भी शामिल हैं.

अनिल देशमुख ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस घटना पर कहा कि पालघर मामले में पुलिस ने घटना के दिन ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Source : News State

Maharashtra CM Uddhav Thackeray Home Minister Anil Deshmukh palghar violence
Advertisment
Advertisment
Advertisment