Advertisment

हनीप्रीत पंचकूला हिंसा मामले में कोर्ट में हुई पेश, चार्जशीट पर बहस

पुलिस ने राजद्रोह, हिंसा फैलाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोपों में हनीप्रीत और डेरा समुदाय के अन्य कार्यकर्ताओं को आरोपी ठहराया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
हनीप्रीत पंचकूला हिंसा मामले में कोर्ट में हुई पेश, चार्जशीट पर बहस

हनीप्रीत (फाईल फोटो)

Advertisment

दुष्कर्म के जुर्म में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह की सबसे करीबी हनीप्रीत के साथ 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर आज पंचकूला कोर्ट में सुनवाई हो शुरू हो गई है। 

सुनवाई के दौरान हनीप्रीत समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए। 

हनीप्रीत पर डेरा प्रमुख राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद 25 अगस्त को हरियाणा के पंचकूला व अन्य जगहों पर हिंसा फैलाने का आरोप है। हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से पंचकूला में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 979 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया गया।

पुलिस ने राजद्रोह, हिंसा फैलाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोपों में हनीप्रीत और डेरा समुदाय के अन्य कार्यकर्ताओं को आरोपी ठहराया है।

हनीप्रीत 25 अगस्त की हिंसा की घटना के बाद 38 दिन तक फरार रही थी और उसे तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उसका असली नाम प्रियंका तनेजा है।

और पढ़ें: आधार डेटा लीक के बाद UIDAI ने बनाया नया सुरक्षा कवच

वह अंबाला स्थित केंद्रीय कारा में 23 अक्टूबर से बंद है। हिंसा में उसके शामिल होने की पुष्टि के लिए एसआईटी हनीप्रीत को हरियाणा के विभिन्न जगहों पर ले गई थी।

पंचकूला की एक अदालत ने सितंबर में डेरा के तीन प्रमुख कार्यकर्ताओं हनीप्रीत, आदित्य इंसा और पवन इंसा के खिलाफ वारंट जारी किया था।

हरियाणा पुलिस ने तीनों के खिलाफ राजद्रोह, हिंसा फैलाने व डेरा प्रमुख को भगाने की साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदातल ने राम रहीम को 25 अगस्त को महिला अनुयायियों से दुष्कर्म के 1999 के मामले में दोषी करार दिया था।अदालत ने राम रहीम को 20 साल सश्रम कारावास और 30 लाख का जुर्माने की सजा सुनाई थी।

राम रहीम को अभियुक्त ठहराए जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में हिंसा की घटनाएं हुई थीं जिनमें 41 लोगों की जानें गईं और 260 जख्मी हुए थे। छिटफुट घटनाएं दिल्ली और पंजाब में भी हुई थीं।

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कथित तौर पर डेरा प्रमुख राम रहीम के साथ हनीप्रीत का अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। राम रहीम की बेटी होने का दावा करने वाली हनीप्रीत ने उनके साथ पांच पिल्मों में हीरोइन की भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें: दिल्ली में पकड़ा गया लश्कर का 'आतंकी', लाल किला पर हमले का है आरोपी

HIGHLIGHTS

  • हनीप्रीत के साथ 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट, 25 अगस्त की हिंसा की घटना के बाद 38 दिन तक रही थी 
  • राम रहीम को अभियुक्त ठहराए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में हुई हिंसात्मक घटनाओं में 41 लोगों की जानें गईं और 260 जख्मी हुए

Source : News Nation Bureau

Honeypreet Ram Rahim Singh Panchkula violence gurmeet
Advertisment
Advertisment