पंचकूला हिंसा: गुरमीत राम रहीम के डेरे की हार्ड डिस्क जब्त, 45 लोगों को नोटिस

रेप मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा और उनके समर्थकों पर पर हरियाणा पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पंचकूला हिंसा: गुरमीत राम रहीम के डेरे की हार्ड डिस्क जब्त, 45 लोगों को नोटिस

पंचकूला हिंसा (फाइल फोटो-PTI)

Advertisment

रेप मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा और उनके समर्थकों पर पर हरियाणा पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।

पुलिस को डेरा की एक हार्ड डिस्क हाथ लगी है। इस हार्ड डिस्क में डेरा की संपत्ति और हवाला सौदों सहित कथित तौर पर 700 करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी है।

साथ ही हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने 45 लोगों को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। जिन 45 लोगों नोटिस जारी किया गया है उसमें राम रहीम के वकील एसके गर्ग, विपासना इंसां, आदित्य इंसां, डेरा के डॉक्टर पीआर नैन का नाम भी शामिल है।

सभी को 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के मामले में नोटिस जारी किया है।

25 अगस्त को राम रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा के दौरान 38 लोगों की मौत हो गई थी और 264 लोग घायल हो गए थे।

और पढ़ें: हनीप्रीत का होगा नार्को टेस्ट! जांच में नहीं कर रही हैं सहयोग

HIGHLIGHTS

  • पंचकूला हिंसा मामले में डेरा सच्चा सौदा के 45 सदस्यों को नोटिस
  • पुलिस ने डेरा से जुड़ी हार्ड डिस्क जब्त की, वित्तीय मामले की मिल सकती है जानकारी

Source : News Nation Bureau

Ram Rahim Committee Honeypreet Hard Disk Panchkula violence Dera Management
Advertisment
Advertisment
Advertisment