तमिलनाडु में जारी राजनीतिक संकट के बीच ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) महासचिव शशिकला नटराजन को बड़ा झटका देते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की सजा सुनाई है। ऐसे में पन्नीरसेल्वम के बागी तेवर के बीच शशिकला का जेल जाना तय है। इस बीच एआईएडीएमके ने जयललिता के करीबी पलानीसामी को विधायक दल का नेता चुना है।
पालानिसामी ने तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात की और अपने समर्थक विधायकों की लिस्ट सौंपी है। माना जा रहा है कि राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट की अनुमति के बाद एक तरफ जयललिता के वफादार रहे पन्नीरसेल्वम मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेंगे तो दूसरी तरफ पालानिसामी।
शशिकला को सजा होने के बाद पलानीसामी एका-एक सुर्खियों में आने वाले नेता हैं। जिसे पन्नीरसेल्वम को चुनौती देने के लिए शशिकला गुट ने विधायक दल का नेता चुना है।
जानते हैं पालानिसामी क्यों हैं खास-
1. पलानीसामी के पास फिलहाल तमिलनाडु सरकार में तीन मलाईदार मंत्रालय है। एआईएडीएमके के नवनियुक्त विधायक दल के नेता पलानीसामी के पास लोक निर्माण, राजमार्ग एवं लघु बंदरगाह मंत्रालय है।
2. जयललिता के निधन के बाद जब एआईएडीएमके शशिकला और पन्नीरसेल्वम गुट में बंटी तो पलानीसामी हमेशा शशिकला के साथ दिखे। 2011-16 के बीच 4 सदस्यों वाली किचन कैबिनेट में भी पलानीसामी थे। पलानीसामी के अलावा कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, पूर्व मंत्री नाथम आर विश्वनाथन और आर वैथीलिंगम थे।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- एआईएडीएमके ने पलानीसामी को चुना विधायक दल का नेता
- जयललिता और शशिकला के करीबी हैं पलानीसामी
- पलानीसामी के पास है निर्माण, राजमार्ग एवं लघु बंदरगाह मंत्रालय
Source : News Nation Bureau