तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद की सियासी लड़ाई लड़ रहे कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही पार्टी के विधायकों को एकजुट रहने को कहा है।
दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की ओर इशारा करते हुए पन्नीरसेल्वम ने अपने समर्थकों से कहा, 'अम्मा की 'आत्मा' जीवित है। वह हमें दिशा-निर्देशित कर रही हैं।' जयललिता का बीते साल पांच दिसंबर को निधन हो गया था।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल से मिल पलानीसामी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, समर्थक विधायकों की सूची सौंपी
सुप्रीम कोर्ट के आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को दोषी ठहराने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, 'हमें जो खबर मिली है, उससे यह स्पष्ट होता है।'
ये भी पढ़ें: शशिकला ने पन्नीरसेल्वम समेत 20 नेताओं को AIADMK से बाहर निकाला, पलानासामी बने विधायक दल के नेता
शशिकला का समर्थन करने वाले विधायकों के बारे में पन्नीरसेल्वम ने कहा, 'यह उन विधायकों पर निर्भर करता है कि वे संकट सुलझाएं। मैं सभी से मतभेद भुलाकर एकजुट होने की अपील करता हूं।' पन्नीरसेल्वम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि जयललिता की कल्याणकारी नीतियां जारी रहेंगी।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, फिल्म के दौरान बजने वाले राष्ट्रगान पर खड़ा होना जरुरी नहीं
Source : IANS