पैरा-एथलीट सुवर्ण राज ने रेलवे पर लगाया क्रूरता का आरोप

पैरा-एथलीट सुवर्ण राज द्वारा रेलवे पर क्रूरता का आरोप लगाने की खबर सामने आई है। पैरा-एथलीट सुवर्ण ने रेलवे पर क्रूरता का आरोप लगाया है

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पैरा-एथलीट सुवर्ण राज ने रेलवे पर लगाया क्रूरता का आरोप

पैरा-एथलीट सुवर्ण राज

Advertisment

पैरा-एथलीट सुवर्ण राज द्वारा रेलवे पर क्रूरता का आरोप लगाने की खबर सामने आई है। पैरा-एथलीट सुवर्ण ने रेलवे पर क्रूरता का आरोप लगाया है और रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलने की मांग की है।

पोलियो की वजह से सुवर्ण 90 प्रतिशत दिव्यांग हैं और उन्हें वीलचेयर के सहारे चलना पड़ता है। सुवर्ण को ट्रेन में ऊपर की बर्थ अलॉट हो गई थी। उन्होंने टीटीई से कई बार सीट बदलने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

और पढ़ेंः रक्षा बलों के बीच एकीकृत कमान होना जरुरीः सेना प्रमुख

बाद में उन्हें ट्रेन की फर्श पर लेटकर ही यात्रा करनी पड़ी। राज ने बताया कि उन्हें ट्रेन के शौचालय जाने में भी समस्या आई।

इस पर रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि टीटीई ने सुवर्ण से अपने सीट पर बैठने को कहा था जोकि अगले कोच में थी। लेकिन वह टीटीई की बात को मानने को तैयार नहीं हुई और अगले कोच में जाने से मना कर दिया।

Source : News Nation Bureau

para athlete accuse survana raj
Advertisment
Advertisment
Advertisment