Advertisment

पैराडाइज पेपर्स मामले में जयंत सिन्हा की सफाई, कहा- मंत्री बनने से पहले ही छोड़ दी थी कंपनी

पैराडाइज पेपर्स में नाम सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी ओर से सफाई दी है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
पैराडाइज पेपर्स मामले में जयंत सिन्हा की सफाई, कहा- मंत्री बनने से पहले ही छोड़ दी थी कंपनी

विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)

Advertisment

पैराडाइज पेपर्स में नाम सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी ओर से सफाई दी है। 

ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने कहा है, 'यह ध्यान देने वाली बात है कि यह लेनदेन डी. लाइट कंपनी के लिए एक ओमिडीयार प्रतिनिधि के रूप में किए गए थे। यह निजी उद्देश्य के लिए किया गया लेनदेन नहीं था।'

उन्होंने लिखा है, 'केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल होने के समय मैंने तत्काल प्रभाव से डी लाइट कंपनी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, और कंपनी के साथ अपनी भागीदारी को छोड़ दिया था।'

जयंत सिन्हा ने कहा, 'ओमिडीयार कंपनी छोड़ने के बाद डी लाइट बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के तौर में काम जारी रखने के लिए भी कहा गया था।'

इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) की ओर से 1.34 करोड़ दस्तावेजों की जांच में टैक्स चोरी और पैसों को एक देश से दूसरे देश भेजने से जुड़े वित्तीय फर्मों के खुलासे में विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, सासंद रवींद्र किशोर सिन्हा, अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियों के नाम शामिल हैं।

पैराडाइज पेपर्स: जयंत सिन्हा से लेकर अमिताभ बच्चन तक के नाम का खुलासा

इसे पैराडाइज़ पेपर्स का नाम दिया गया है। ICIJ ने अपनी वेबसाइट पर भी दस्तावेजों की जांच के बाद सामने आए तमाम नामों कि लिस्ट जारी की है जिसे आप www.icij.org पर भी देख सकते हैं।

इस लिस्ट में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का भी नाम है।

पनामा पेपर्स लीक होने के ठीक 18 महीने बाद पैराडाइज पेपर्स सामने आए हैं जिसमें 19 टैक्स हैवेन देशों और कंपनियों के बारे में खुलासा हुआ है जिसके जरिए दुनिया भर के अमीर और कारोबारी ताकतवर लोगों के पैसों को दूसरे देश भेजने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: 'बागी 2': टाइगर श्रॉफ का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan Jayant Sinha Paradise Papers ravindra kishore sinha
Advertisment
Advertisment
Advertisment