Advertisment

पारस भाई जी ने देशवासियों को दी होली की बधाई, बताया ऐसे खेलें रंग

हिंदू धर्म में होली के पर्व का विशेष महत्व होता है. यह एक ऐसा पर्व है जो अमीर, गरीब, उच्च-नीच, गोरे-काले सभी का भेदभाव मिटा देता है, क्योंकि रंगों का यह पर्व हर किसी के झूठे अहम को नष्ट कर, हर धर्म हर जात पात के व्यक्ति को एक रंग में रंग देता है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
paras

पारस भाई जी ने देशवासियों को दी होली की बधाई( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

हिंदू धर्म में होली के पर्व का विशेष महत्व होता है. यह एक ऐसा पर्व है जो अमीर, गरीब, उच्च-नीच, गोरे-काले सभी का भेदभाव मिटा देता है, क्योंकि रंगों का यह पर्व हर किसी के झूठे अहम को नष्ट कर, हर धर्म हर जात पात के व्यक्ति को एक रंग में रंग देता है. यह धर्म वैसे तो आज पूरे विश्व में किसी-न-किसी रूप में प्रचलित हो रहा है पर हिन्दू धर्म में इस पर्व की विशेष मान्यता है और इसके पीछे सनातन की कई पौराणिक कथाएं हमारे प्राचीन ग्रंथों में लिखी गई हैं.

मान्यता है कि एक छोटा-सा बच्चा जिसका नाम प्रह्लाद था. वह हमेशा प्रभु भक्ति में लीन रहता था पर स्वयं को भगवान मान बैठे उसके पिता हिरण्य कश्यप ने अपने पुत्र प्रह्लाद को परमात्मा की भक्ति से दूर करना चाहा. इसके लिए उसने प्रह्लाद को बहुत सी यातनाएं दीं और तो और होलिका दहन के दिन अपनी बहन होलिका के जरिए अपने ही पुत्र प्रह्लाद को जिंदा जला देना चाहा, लेकिन भगवान ने भक्त पर अपनी कृपा की और प्रह्लाद के लिए बनाई चिता में स्वयं होलिका जलकर मर गईं. इसलिए इस दिन होलिका दहन की परंपरा भी है.

यह भी पढ़ें : नवरात्र की पूजा-विधि और आरती जानें पारस भाई की जुबानी

इस कथा से हमें यह शिक्षा भी मिलती है कि कुछ भी हो जाए पर धर्म से पीछे कभी न हटो. परमात्मा का नाम लेते जाओ वो आपके कष्ट स्वम् दूर करेंगे और कभी भी परमात्मा से विश्वास मत हटाओ क्योंकि वो जानते हैं तुम्हें क्या चाहिए. 

होली का महत्व

मान्यता है कि घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए होली की पूजा की जाती है. होलिका दहन के लिए कांटेदार झाड़ियों या लकड़ियों को इकट्ठा किया जाता है और फिर शुभ मुहूर्त में होलिका का दहन किया जाता है. होलिका दहन के पावन दिन के बाद अगला दिन रंगों से भरा होता है और सभी लोग एक दूसरे पर इस दिन रंग लगाते हैं, इसलिये इसे रंगवाली होली और दुलहंडी भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें : श्राद्धों में क्या करे और पितृ दोष का उपचार कैसे करे? जानिए श्रीश्री पारस भाई जी से

पूर्णिमा तिथि के दिन प्रदोष काल में होली पूजा और होलिका दहन होता है और अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है, जिसे धुलण्डी भी कहा जाता है और यह त्योहार तो अब केवल भारतवर्ष का ही नहीं रहा क्योंकि होली जैसे उत्साहवर्धक पर्व को अब दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा है. क्योंकि आज के मानव का जीवन भागदौड़ से भरा है और यह रंगों का त्यौहार मानव जीवन की निराशाओं में आशाओं के रंग भर जाता है. वैसे भी रंग किसको अच्छे नहीं लगते हैं. कहा जाता है कि जो बच्चा अच्छे से अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा हो तो डॉक्टर उसे पेंटिंग करने की सलाह अवश्य देते हैं, क्योंकि रंग हमारी कल्पनाओं को एक नई पहचान देते हैं. इसी कारण आज सभी धर्मों के लोग रंगों से भरे इस त्योहार को दिल खोल कर मनाते हैं. 

यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों पर न तो सरकार को झुकना चाहिए और न ही किसानों कोः पारस भाई जी

पारस परिवार (Paras Parivaar) के मुखिया पारस भाई जी (Paras Bhai Ji) ने देशवासियों को होली की बधाई दी हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि होली तो अवश्य मनाएं पर सावधानी भी अवश्य बरतें. सामाजिक दूरी, मुंह पर मास्क, समय-समय पर हाथ को सैनेटाइज करें, क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए सावधानियां जरूर बरतें. पारस भाई ने लोगों से अपील की है कि लोग सुखी होली खेलें और गीली होली खलने से बचें. उन्होंने कहा कि गीली होली खेलने से भीगेंगे और आप बीमार हो सकते हैं. साथ ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : शिव भक्त पारस भाई ने बताया- कैसे शिव की आराधना करने से भक्तों पर बरसती है कृपा

होली के पावन पर्व को लेकर पारस भाई जी (Paras Bhai Ji) ने कहा कि देश में कोरोना का कहर फिर से बढ़ रहा है. होली का पर्व मुख्य रूप से रंगों का त्योहार है, लेकिन इस साल कैमिकल युक्त रंगों की बजाए अबीर-गुलाल से होली खेलिये. साथ ही एक-दूसरे को प्यार के रंगों में डुबोकर अपनी खुशी जाहिर कीजिए. होली के दिन लोग गले-सिकवे भुलाकर एक-दूसरे के गले जरूर मिलिए.

पारस भाई ने बताया कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली मनाई जाती है. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना का भी विधान है. लोगों को इस दिन की जाने वाली पूजा-अर्चना का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. सूर्योदय से चंद्रोदय तक पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है. पूर्णिमा का व्रत रखने से इंसान के जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाने वाला माना गया है.

पारस भाई ने कहा कि रंगों का त्योहार होली दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन कहते हैं, जबकि दूसरे दिन लोग एक-दूसरे को रंग और अबीर-गुलाल लगाते हैं. इस साल होलिका दहन 28 मार्च को होगा, जबकि 29 मार्च को रंगों से भरी होली का त्योहार मनाया जाएगा.

पारस भाई के अनुसार जानें होली की तिथि और शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ : 28 मार्च 2021 को देर रात 03:27 बजे से 
पूर्णिमा तिथि समाप्ति : 29 मार्च 2021 को रात 12:17 बजे तक 
होलिका दहन : रविवार, 28 मार्च 2021 
होलिका दहन मुहूर्त : शाम 6:37 से रात 08:56

Source : News Nation Bureau

happy holi paras parivaar Paras Bhai
Advertisment
Advertisment
Advertisment