बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल को लेखिका अंरुधति रॉय के लिए अपशब्द बोलने पर किसी भी तरह का अफसोस नहीं है। अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि यदि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार अंरुधति के पास है तो मेरे पास भी है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अभिनेता परेश रावल ने कहा कि उन्हें देश की राजनीति और पीएम मोदी की आलोचना करने का हक है। लेकिन देश की आर्मी का विरोध करना बेहद गलत है।
बाद में परेश रावल ने गोधरा कांड पर अंरुधति के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वो उन बातों पर माफी मांगती हैं, तो मैं भी माफी मांगने के लिए तैयार हूं।
परेश ने कहा कि सेना के खिलाफ लिखना आसान है। उन्होंने अगर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ लिखा तो चार लोग आकर मुंह तोड़ जाएंगे।
बीजेपी सांसद परेश रावल का अरुंधति रॉय पर विवादित बयान, जीप से इसे बांधो, ट्विटर पर मचा बवाल
दरअसल, कश्मीर में मेजर ने जीप पर पत्थरबाज को बांधकर घुमाया था। अंरुधति रॉय ने आर्मी के इस एक्शन को ग़लत बताया था। जिसके बाद परेश रावल ने अपनी भड़ास निकालते हुए ट्विटर पर लिखा कि पत्थरबाज की जगह अंरुधति को जीप के आगे बांध देना चाहिए। उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया था।
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau