अमित शाह का बयान, ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं लोग

परिवर्तन यात्रा का पहला चरण शनिवार को सहारनपुर से शुरू हो रहा है। यात्रा के पहले दिन ही मंच पर संजीव बालियान और हुकूम सिंह की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अमित शाह का बयान, ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं लोग
Advertisment

यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन यात्रा आज  सहारनपुर से शुरू हो रही है। यात्रा का पहला चरण पांच से नौ नवंबर तक चलेगा। 

लाइव अपडेटः

दूसरे दलों के लिये मौसम खराब है, लेकिन बीजेपी के लिये मौसम अच्छा है: अमित शाह

ओआरओपी पर राहुल राजनीति कर रहे हैं, उन की सरकार थी तब नहीं लागू किया इसे: अमित शाह

सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल ने खून की दलाली का आरोप लगाया था: अमित शाह

ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं लोग: अमित शाह

उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की सरकार ही कर सकती हैः अमित शाह

यूपी में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही हैः अमित शाह

अमित शाह का बयान, यूपी में बीजेपी सरकार की नींव डाली जा रही हैः अमित शाह

अमित शाह का बयान, यूपी में बीजेपी सरकार की नींव डाली जा रही है

परिवर्तन यात्रा का पहला चरण शनिवार को सहारनपुर से शुरू हो रहा है। यात्रा के पहले दिन ही मंच पर संजीव बालियान और हुकुम सिंह की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी। बालियान और हुकुम सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेता हैं।

इसे भी पढ़ेंः यूपी के महागठबंधन का मंच बन सकता है सपा का रजत जयंती समारोह

यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, यूपी प्रभारी ओम माथुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और सांसद हुकुम सिंह भी होंगे। इससे पहले अखिलेश यादव यूपी की सत्ता में दोबारा वापसी के लिए रथ यात्रा की शुरुआत कर चुके हैं।

HIGHLIGHTS

  • परिवर्तन यात्रा के जरिए यूपी चुनाव की शुरुआत करेगी बीजेपी
  • सहारनपुर से होगी यात्रा की शुरुआत
  • पहले दिन मंच पर मौजूद रहेंगे संजीव बालियान और हुकुम सिंह

Source : News Nation Bureau

BJP up-election Parivartan Yatra
Advertisment
Advertisment
Advertisment