लताजी को श्रद्धांजलि दे राज्यसभा एक घंटे के लिए स्थगित, लोस करेगी शाम को नमन

सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही सदनों में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके सम्मान में सदन की कार्यवाह एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Parliament

देश दो दिन का राष्ट्रीय शोक मना रहा है लताजी के निधन पर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राज्यसभा ने सोमवार को स्वरकोकिला लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम वैंकेया नायडू ने लताजी को याद किया. इसके बाद सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा. फिर एक घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई. केंद्र सरकार पहले ही दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर चुकी है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. उनके निधन पर सरकार ने 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है. रविवार को ही मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. 

सुबह 10 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू शोक संदेश पढ़ेंगे. इसके बाद पूरा सदन मौन रहकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा और इसके बाद सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. लोक सभा की कार्यवाही शाम 4 बजे शुरू होते ही लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला शोक संदेश पढ़ेंगे और इसके बाद लोक सभा के सदस्य मौन रहकर स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद लोक सभा को भी उनके सम्मान में एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. उनके निधन पर सरकार ने 2 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी है. रविवार को ही मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत राजनीति, बॉलीवुड और खेल जगत की कई नामी हस्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

HIGHLIGHTS

  • दोनों सदन श्रद्धांजलि दे एक घंटे रहेंगे स्थगित
  • सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
  • रविवार को शिवाजी पार्क में हुआ अंतिम संस्कार
parliament संसद Lata Mangeshkar लता मंगेशकर Tributes To Lata Houses Adjourned सदन स्थगित श्रद्धांजलि लताजी
Advertisment
Advertisment
Advertisment