Advertisment

Parliament Attack: संसद हमले की 21 वीं बरसी आज, पीएम मोदी समेत तमाम सांसदों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वर्ष 2001, दिन 13 दिसंबर, आज ही की तरह संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था और अचानक परिसर से गोलियों की आवाजें आने लगती हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Parliament attack 2001

Parliament Attack: PM Modi Pay Tribute To The Martyred ( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

Parliament Attack 2001: वर्ष 2001, दिन 13 दिसंबर, आज ही की तरह संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था और अचानक परिसर से गोलियों की आवाजें आने लगती हैं. जब तक कोई समझ पाता तब तक पूरे संसद में अफरा-तफरी मच जाती है. थोड़ी ही देर में ये पता चल जाता है कि, संसद पर आतंकी हमला हो गया है. जैसे ही इस बात की जानकारी लगती है. हर तरफ हड़कंप मच जाता है. पांच आतंकवादी संसद को निशाना बनाने के मकसद से परिसर में दाखिल होते हैं और निशाना बनाने की कोशिश करते हैं. वहीं इस आतंकियों को सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी रोकने लगते हैं. बचाव के लिए आतंकी गोलीबारी शुरू कर देते हैं और इस मुठभेड़ में पांचों आतंकी मार गिराए जाते हैं. हालांकि देश के 9 जवान भी शहीद होते हैं.

आज इनकी शहादत को 21 वर्ष पूरे हो गए. संसद के शीतकालीन सत्र में इन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत तमाम बड़े नेताओं ने देश की सुरक्षा में प्राणों को न्यौछावर करने वाले शरीदों को नमन किया. 

यह भी पढ़ें -  Tawang: CDS-सेना प्रमुखों की राजनाथ संग बैठक, संसद में बयान देंगे रक्षामंत्री

इन जवानों ने गंवाई जान
संसद पर हुए हमले में दिल्ली पुलिस के पांच सीआरपीएफ जवानों ने अपनी जान गंवाई. खास बात यह है कि इनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल थी. इसके साथ ही संसद की सुरक्षा सेवा में तैनात दो सहायक भी आतंकियों के हमले का शिकार हो गए, जबकि संसद के एक कर्मचारी को भी जान गंवाना पड़ी. इस आतंकी हमले में संसद में मौजूद एक कैमरामैन की भी मौत हो गई. 

पाकिस्तान समर्थित थे आतंकी
देश की शान पार्लियामेंट पर अटैक करने वाले पांचों आतंकी पाकिस्तान समर्थित थे. ये पांचों आतंकी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के थे.  इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों भी एक्शन मोड पर आईं और जल्द ही इनके मास्टरमाइंड अफजल गुरु को गिरफ्तार कर लिया गया. अफजल गुरु पर देश की अदालत में केस चला और बाद उसे फांसी दे दी गई.  

यह भी पढ़ें - Tawang: भारत से ज्यादा चीनी सेना को नुकसान, पीछे नहीं हटे हमारे जवान

HIGHLIGHTS

  • संसद पर हमले की 21वीं बरसी आज
  • पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
  • देश के नौ वीरों ने गंवाईं थी अपनी जान
PM Narendra Modi pakistan terror attack आतंकी हमला Parliament Attack संसद पर हमला parliament attack 2001 13 December 2001 पार्लियामेंट अटैक 2001 शहीदों को श्रद्धांजलि संसद हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि
Advertisment
Advertisment