हमारी जमीन क्यों जाने दे रही है सरकार : राहुल गांधी

संसद के बजट सत्र (Budget Session) का आज 12वां दिन है. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा (Rajnath Singh) में पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर बयान देंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Rahul Gandhi10

राजनाथ सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

संसद के बजट सत्र (Budget Session) का आज 12वां दिन है. अब तक संसद में बजट से लेकर किसानों के मसले पर चर्चा होती रही है. इस दौरान सरकार और विपक्षी दलों (Opposition parties) के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कई मौकों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा तो सरकार ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान कई बार विपक्षी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट भी किया. बीते दिन बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संबोधन हुआ. उन्होंने कृषि कानूनों समेत कई मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा (Rajnath Singh) में पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर बयान देंगे.

  • Feb 11, 2021 17:30 IST

    तीसरा कानून का कंटेंट में किसान उद्योगपतियों के पास जाएगा :   राहुल गांधी



  • Feb 11, 2021 17:30 IST

    दूसरे कानून का कंटेंट जमाखोरी को अनलिमिटेड को करना है : राहुल गांधी



  • Feb 11, 2021 17:30 IST

    देश में कही भी सब्जी आनाज सब्जी फल खरीद सकता हैं, देश में अगर अनलिमेडेट होगी तो मंडी में कौन जाएगा, पहले कानून का कंटेंट है :  राहुल गांधी



  • Feb 11, 2021 17:24 IST

    कृषि कानून के कंटेंट और इंटेट पर बात कीजिए, किसान का मुद्दा बजट का मुद्दा है: राहुल गांधी



  • Feb 11, 2021 17:15 IST

    एलएसी पर पुरानी स्थिति बहाल होगी. हमने एक भी इंच जमीन किसी को नहीं देंगे : राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री



  • Feb 11, 2021 17:14 IST

    हमने कुछ नहीं खोया : राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री



  • Feb 11, 2021 17:11 IST

    दोनों पक्षों द्वारा एलएसी को माना जाए, तीन बातों को माना जाए. दोनों सेनाए अपनी-अपनी समहती से लौट जाए : राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 17:10 IST

    भारतीय सेनाओं ने बहादुरी से सामना किया : राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 16:03 IST

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए संसद पहुंचे.



  • Feb 11, 2021 14:36 IST

    केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि कोविड-19 की चुनौतियों के बीच सांसद निधि पर दो वर्षों तक रोक जारी रहेगी. दो वर्षों से पहले सांसद निधि जारी करने की कोई तैयारी नहीं है, सरकार ने यह जवाब कुछ सांसदों की ओर से राज्यसभा में सांसद निधि पर लगी रोक को लेकर उठाए गए सवाल पर दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछले साल कोविड-19 का हवाला देते हुए सांसद निधि जारी करने पर रोक लगा थी.



  • Feb 11, 2021 14:12 IST

    कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान जब लोग घरों में थे, तब महिलाओं के साथ उत्पीड़न की घटनाएं भी काफी हुईं. केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज राज्यसभा में बताया कि लॉकडाउन के तीन महीनों में कुल 2.47 लाख से अधिक शिकायतें महिला हेल्पलाइन पर दर्ज हुई.



  • Feb 11, 2021 13:58 IST

    सुप्रीम कोर्ट ने असम में 2019 में एंटी-सीएए विरोध से संबंधित एक मामले में किसान अधिकार कार्यकर्ता अखिल गोगोई की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है.



  • Feb 11, 2021 13:57 IST

    केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मो को चेतावनी देते हुए कहा कि फर्जी खबरें या भड़काऊ विषय सामग्रियों के फैलाए जाने पर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने राज्यसभा में ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफार्मो को देश में व्यापार के दौरान भारतीय नियमों का पालन करने को कहा.



  • Feb 11, 2021 10:50 IST

    मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बातचीत में हमने कुछ भी खोया नहीं है. सदन को यह जानकारी भी देना चाहता हूं कि अभी भी LAC पर डिप्लोयमेंट तथा पेट्रोलिंग के बारे में कुछ अन्य मुद्दे बचे हैं. इन पर हमारा ध्यान आगे की बातचीत में रहेगा- रक्षा मंत्री



  • Feb 11, 2021 10:49 IST

    पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ डिसइंगेजमेंट का जो समझौता हुआ है उसके अनुसार दोनों पक्ष आगे की तैनाती को चरणबद्ध, समन्वित और सत्यापित तरीके से हटाएंगे: रक्षा मंत्री



  • Feb 11, 2021 10:48 IST

    मुझे सदन को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे इस दृष्टिकोण तथा निरंतर वार्ता के फलस्वरूप चीन के साथ पैंगोंग झील के नॉर्थ एवं दक्षिण बैंक पर डिसइंगेजमेंट का समझौता हो गया है- रक्षा मंत्री



  • Feb 11, 2021 10:47 IST

    इन दिशा निर्देशों के दृष्टिगत सितम्बर, 2020 से लगातार सैन्य और राजनयिक स्तर पर दोनों पक्षों में कई बार बातचीत हुई है कि इस डिसइंगेजमेंट का परस्पर स्वीकार्य तरीका निकाला जाए. अभी तक वरिष्ठ कमांडर के स्तर पर 9 राउंड की बातचीत हो चुकी है-रक्षा मंत्री



  • Feb 11, 2021 10:46 IST

    बातचीत के लिए हमारी रणनीति तथा दृष्टिकोण माननीय प्रधानमंत्री जी के इस दिशा निर्देश पर आधारित है कि हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे. हमारे दृढ़ संकल्प का ही यह फल है कि हम समझौते की स्थिति पर पहुंच गए हैं- रक्षा मंत्री



  • Feb 11, 2021 10:45 IST

    टकराव क्षेत्रों में डिसइंगेजमेंटके लिए भारत का यह मत है कि 2020 की आगे की तैनाती जो एक-दूसरे के बहुत नजदीक हैं वे दूर हो जाएं और दोनों सेनाएं वापस अपनी-अपनी स्थाई एवं मान्य चौकियों पर लौट जाएं: रक्षा मंत्री



  • Feb 11, 2021 10:45 IST

    विवादित मुद्दों पर बातचीत जारी रहेगी- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:44 IST

    पैगोंग लेक से सेना की वापसी का समझौता हुआ है- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:43 IST

    पिछले वर्ष मैंने इस सदन को अवगत कराया था कि LAC के आस-पास Eastern Ladakh में कई friction areas बन गए हैं. हमारे सशस्त्र सेनाओं द्वारा भी भारत की सुरक्षा की दृष्टि से adequate तथा effective counter deployment किए गए हैं: रक्षा मंत्री



  • Feb 11, 2021 10:41 IST

    सीमा विवाद पर अब तक 9 बार बातचीत हुई है- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:40 IST

    एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:40 IST

    तीन सिद्धातों के आधार पर हम समाधान चाहते हैं. पहला- दोनों पक्षों द्वारा एलएसी को माना जाए और उसका आदर किया जाए. दूसरा- किसी भी पक्ष द्वारा वहां की स्थिति को बदलने की कोशिश न की जाए. तीसरा- सभी समझौतों का दोनों पक्षों द्वारा पालन किया जाए- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:38 IST

    भारत की संप्रभुता और अखंड़ता की रक्षा के लिए जवान खड़े हुए हैं- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:38 IST

    भारतीय सेना लद्दाख की सीमा की रक्षा करते हुए अड़िग हैं- राजनाथ



  • Feb 11, 2021 10:37 IST

    भारतीय सेना ने चीन की हर चुनौती का सामना किया है- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:37 IST

    चीन ने बड़ी में एलएसी के आसपास और अन्य क्षेत्रों में भारी संख्या में गोला बारूद इकट्ठा करके रखा हुआ है- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:36 IST

    सीमा विवाद को बातचीत से ही हल किया जा सकता है- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:36 IST

    चीन ने सीमा पर गोला बारूद इकट्ठा किया था. भारतीय सेना ने उपयुक्त कार्रवाई की- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:35 IST

    भारत ने चीन की घुसपैठ को कभी स्वीकार नहीं किया है- राजनाथ सिंह



  • Feb 11, 2021 10:35 IST

    पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के बीच गतिरोध पर राज्यसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि LAC पर यथास्थिति बहाल होनी चाहिए.



  • Feb 11, 2021 08:46 IST

    बीजेपी सांसद संपतिया उइके ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया. आठवीं अनुसूची में 'गोंडी' भाषा को शामिल करने की मांग की.



  • Feb 11, 2021 08:45 IST

    महाराष्ट्र सरकार द्वारा सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के खिलाफ जांच के आदेश को लेकर बीजेपी सांसद भगवत करद ने राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया. 



Lok Sabha संसद rajnath-singh budget-session-2021 rajya-sabha संसद-सत्र parliament-budget-session-2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment