संसद के बजट सत्र में राज्यसभा में आखिरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सभापति वेंकैया नायडू के निर्देश पर संसद की रक्षा संबंधी स्थाई समिति की तरफ से भाजपा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी ने कुल आठ रिपोर्ट पेश की. जबकि इससे पूर्व स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल सहित 16 मंत्रियों ने सदन के पटल पर पेपर रखे. भाजपा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी ने आज की कार्यसूची में लिस्टेट रक्षा संबंधी स्थाई समिति के प्रतिवेदनों की हिंदी और अंग्रेजी में प्रतियां सदन के पटल पर रखीं. इनमें आम चुनाव में रक्षा सेवा कार्मिकों के पोस्टल बैलेट मतदान के मूल्यांकन के संबंध में सिफारिशों की नौवीं रिपोर्ट प्रमुख है.
-
Feb 12, 2021 15:03 IST
80 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न, 8 करोड़ लोगों को मुफ्त में खाना बनाने वाली रसोई गैस उपलब्ध कराई गई और 40 करोड़ लोगों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांगों, गरीबों और जरूरतमंदों को सीधे नकद राशि दी गई थी- राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
-
Feb 12, 2021 14:53 IST
पीएम आवास योजना के तहत 1.67 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण हुआ। क्या यह अमीरों के लिए है? 17 अक्टूबर के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 से अधिक घरों का विद्युतीकरण किया गया- राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
-
Feb 12, 2021 14:43 IST
800 मिलियन लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न, 80 मिलियन लोगों को मुफ्त में खाना बनाने वाली गैस उपलब्ध कराई गई थी और 400 मिलियन लोगों, किसानों, महिलाओं, दिव्यांगों और गरीबों और जरूरतमंदों को सीधे नकद राशि दी गई थी- निर्मला सीतारमण
-
Feb 12, 2021 14:43 IST
राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह एक ऐसा बजट है जो स्पष्ट रूप से अनुभव, प्रशासनिक क्षमताओं और उस जोखिम को भी दर्शाता है, जिसे पीएम ने अपने लंबे निर्वाचित कार्यकाल के दौरान (इस देश के सीएम और पीएम के रूप में) विकास, विकास और सुधारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.
-
Feb 12, 2021 13:57 IST
जिस प्रकार से मेरे राज्य में हिंसा हो रही है और हम यहां बस बैठे हुए हैं, कुछ बोल नहीं सकते तो इससे अच्छा है कि मैं अपना त्यागपत्र दे दूं. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं- टीएमसी राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी
-
Feb 12, 2021 13:54 IST
बंगाल में हिंसा को लेकर टीएमसी के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में जो हो रहा है, उससे से दुखी हूं.
-
Feb 12, 2021 13:13 IST
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के विस्थापन पर चर्चा की मांग की.
-
Feb 12, 2021 11:18 IST
भारत-चीन डिसइंगेजमेंट पर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने आसपास के देशों को जता दिया है कि अगर आप भारत पर वार करेंगे तो भारत भी वार करेगा. राहुल गांधी न समझते हैं और न ही समझने का प्रयास करते हैं. उनमें गंभीरता नहीं है. यह अपरिपक्व बयान है.
-
Feb 12, 2021 11:16 IST
मैं कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को यह दिखाने के लिए चुनौती देता हूं कि यह कहां लिखा है कि मंडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली समाप्त हो जाएगी. हम भारत को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं- अनुराग ठाकुर
-
Feb 12, 2021 11:15 IST
बजट में 65,000 करोड़ का एक बड़ा हिस्सा पीएम किसान योजना में दिया गया है. विपक्षी कहते हैं कि कृषि कानून काला कानून है जिसकी नजर ही काली होगी तो सोच भी वैसी ही होगी. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ही इस कानून को लाया गया है, हम किसानों की आय दोगुनी करके ही छोड़ेंगे- अनुराग ठाकुर
-
Feb 12, 2021 10:41 IST
राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बजट नए भारत, एक मजबूत भारत के निर्माण और एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की उम्मीद को दर्शाता है. यह हमें एक आर्थिक और विनिर्माण बिजलीघर बनने के मार्ग पर स्थापित करेगा.
-
Feb 12, 2021 10:40 IST
कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति को सदन में विपक्ष के नेता के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सौंपा है.
-
Feb 12, 2021 10:16 IST
राहुल गांधी की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'उन्हें अपने दादा (जवाहरलाल नेहरू) से पूछना चाहिए कि चीन को भारत का इलाका किसने दिया है, उन्हें जवाब मिलेगा. कौन देशभक्त है और कौन नहीं, जनता यह सब जानती है.'
He must ask his grandfather (Jawaharlal Nehru) about who has given India's territory to China, he will get the answer.. Who is a patriot and who is not, the public knows it all: MoS Home G Kishan Reddy on Rahul Gandhi's recent remarks on PM and India-China disengagement pic.twitter.com/0z4gLHAnNb
— ANI (@ANI) February 12, 2021
-
Feb 12, 2021 10:12 IST
नए पुनर्गठित रेलवे बोर्ड में हमने भारतीय रेलवे में पहली बार महानिदेशक सुरक्षा नामित किया है- रेल मंत्री पीयूष गोयल
-
Feb 12, 2021 10:12 IST
राज्यसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेल दुर्घटना के कारण अंतिम यात्री की मृत्यु 22 मार्च 2019 को हुई थी. लगभग 22 महीनों के दौरान, रेल दुर्घटना से हमारी एक भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है.
The last passenger death due to a railway accident happened on 22nd March 2019. For the nearly 22 months, we have not had a single passenger death due to train accidents: Railways Minister Piyush Goyal in Rajya Sabha pic.twitter.com/vYG3IwPaq5
— ANI (@ANI) February 12, 2021
-
Feb 12, 2021 10:10 IST
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हो सकते हैं. बता दें कि गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल खत्म हो रहा है.