संसद (Parliament) के बजट सत्र के पहले चरण का आज आखिरी दिन है. आज लोकसभा (Lok sabha) में प्रश्नकाल नहीं हुआ. लोकसभा की कार्यवाही आज शाम 4 बजे के बदले सुबह 10 बजे से शुरू हुई. कोविड-19 (Covid-19) संकट के कारण इस बजट सत्र की शुरुआत से लोकसभा की कार्यवाही 29 जनवरी और 1 फरवरी को छोड़कर शाम 4 बजे से आयोजित की जा रही थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Niramala Sitharaman) ने बजट पर लोकसभा में अपना जवाब दिया है. बता दें कि एक फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2021-2022 प्रस्तुत किया था.
HIGHLIGHTS
- लोकसभा के पहले चरण का आज आखिरी दिन
- बजट पर लोकसभा में वित्त मंत्री ने दिया जवाब
- जम्मू कश्मीर के मसले पर गृहमंत्री ने जवाब दिया
-
Feb 13, 2021 15:21 IST
मैं फिर से जम्मू कश्मीर के लोगों से वादा करता हूं कि पूर्ण राज्य का स्टेटस आपको निश्चित मिलेगा. आपके राज्य का विकास जो अटक गया है, उसे पटरी पर चढ़ाकर पूर्ण राज्य का दर्जा जरूर वापस देंगेः अमित शाह
-
Feb 13, 2021 15:21 IST
2014-15 से 2019 तक 4,164 करोड़ रुपये की राशि लद्दाख में भेजी गई है. 31-10-2019 से 31-03-2020 तक 3,518 करोड़ रुपये हम लद्दाख के लिए भेज चुके हैं: अमित शाह
-
Feb 13, 2021 15:20 IST
अनुच्छेद 370 जाने के बाद जम्मू कश्मीर में किसी के साथ भी अन्याय हो, ऐसी आशंका को ही समाप्त कर दिया गया हैः अमित शाह
-
Feb 13, 2021 15:18 IST
जम्मू कश्मीर और लद्दाख को राजनीति का हिस्सा हम न बनाएं. बहुत सारी चीजें हैं राजनीति करने के लिए. मगर ये देश का संवेदनशील हिस्सा है, उनको कई घाव लगे हैं. उनको मरहम लगाना हमारा काम हैः अमित शाह
-
Feb 13, 2021 15:09 IST
जब से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन मिला तबसे लगभग हर घर को बिजली देने का काम पूरा हो गया है. उज्ज्वला योजना के तहत 12,60,685 माताओं को गैस का सिलेंडर देने का काम हमने पूरा कर दिया हैः अमित शाह
-
Feb 13, 2021 15:00 IST
आप (कांग्रेस) मानवाधिकार को वोटबैंक की नजर से देखते हैं- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:58 IST
370 हटने के बाद, जमीन के कानून में हमने परिवर्तन किया और अब ऐसी स्थिति हुई है कि कश्मीर के अंदर उद्योग लग पाएंगे- लोकसभा में अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:55 IST
उज्ज्वला योजना के तहत 12,60,685 माताओं को गैस का सिलेंडर देने का काम हमने पूरा कर दिया है- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:55 IST
जबसे राष्ट्रपति शासन मिला तबसे लगभग हर घर को बिजली देने का काम पूरा हो गया है- लोकसभा में अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:53 IST
आपने (कांग्रेस) सरकारी जमीन रोजी रोटी के नाम पर अपने चट्टों-बट्टों में बांट दी- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:52 IST
54 में से 20 परियोजनायें, जिनमें से 7 केंद्रीय और 13 संघ राज्य की थी, ये काफी हद तक पूरी हो चुकी है और बाकी 8 परियोजनाएं मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी. यानी 54 में से 28 परियोजनाओं को काम हमने पूरा कर दिया है- लोकसभा में अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:52 IST
8.45 किमी बनिहाल सुरंग को इस साल खोलने की योजना है. 2022 तक हम कश्मीर घाटी को रेलवे से जोड़ने का काम भी करने वाले हैं- शाह
-
Feb 13, 2021 14:51 IST
आईआईटी जम्मू ने अपने परिसर में शिक्षण शुरु कर दिया है. दोनों एम्स का निर्माण कार्य शुरु हो गया है- शाह
-
Feb 13, 2021 14:50 IST
जम्मू कश्मीर में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि लोगों की जमीन चली जाएगी. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि किसी की कोई जमीन नहीं छीनी जाएगी- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:48 IST
प्रधानमंत्री विकास पैकेज पीएम योजना की जो घोषणा हुई , उसका पुनर्निर्माण और मेगा विकास का जो पैकेज था, इसके तहत 58,627 करोड़ रुपये परिव्यय की 54 योजनाएं थी और उसे लगभग 26% और बढ़ाया गया है- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:48 IST
जम्मू कश्मीर में 50 हजार परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया है, लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार में कवर किया गया है, 6 हजार नए काम शुरू हुए और 4,440 फुटबॉल और क्रिकेट की कीटों को गांवों में पहुंचाकर, बच्चों के हाथ मे बंदूक की जगह क्रिकेट का बैट हो उसकी व्यवस्था हमने की है- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:43 IST
जम्मू कश्मीर की पंचायतों को स्थिरता प्रदान की है, पंचायतों को सुद्रढ़ किया है, वहां अफसर भेजे जा रहे हैं, एडमिनिस्ट्रेशन के 21 विषय पंचायतों के हवाले कर दिया गया है- शाह
-
Feb 13, 2021 14:42 IST
सिर्फ चुनाव के बाद हम नहीं रुके, हमने उनको अधिकार दिया है, बजट दिया है- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:41 IST
जम्मू कश्मीर में अब राजा-रानी के पेट से नेता नहीं बनेंगे, वोट से नेता चुने जाएंगे- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:40 IST
राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के नोटिस दिया.
-
Feb 13, 2021 14:37 IST
जम्मू कश्मीर को अफसर चाहिए. हम जम्मू कश्मीर को ऐसे नहीं छोड़ सकते- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:35 IST
क्या कश्मीरी युवा को देश की ऑल इंडिया कैडर में आने का अधिकार नहीं है? अगर स्कूल न जलाए होते और बच्चों को मदरसों में जाने के लिए मजबूर न करते तो, कश्मीर के बच्चे भी आज IAS और IPS बने होते- शाह
-
Feb 13, 2021 14:35 IST
2022 में हम कश्मीर घाटी को रेलवे से जोड़ देंगे- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:34 IST
कांग्रेस के समय में जम्मू कश्मीर में कई लोग मारे जाते थे, वर्षों तक कर्फ्यू होता था. कश्मीर में शांति बहुत बड़ी चीज है. मैं अशांति की बात करना भी नहीं चाहता. अब कश्मीर में अशांति नहीं होगी- गृह मंत्री अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:31 IST
1500 करोड़ रुपए पंचायत को दिए, ताकि जम्मू कश्मीर का सम्पूर्ण विकास हो सके. खनन का अधिकार भी पंचायत को दे दिया. अभी अभी एलजी ने फैसला लिया- शाह
-
Feb 13, 2021 14:28 IST
इस देश में दो निशान-दो प्रधान नहीं रहेंगे. ये हमारा वादा था 1950 से- शाह
-
Feb 13, 2021 14:28 IST
अभी पंचायत के चुनाव हुए कश्मीर में, कोई गोली नहीं चली. जम्मू कश्मीर में जिला पंचायत चुनाव में 51 फीसदी मतदान हुआ. जिन्होंने धारा 370 वापस लाने के वादे पर चुनाव लड़ा वो साफ हो गए- शाह
-
Feb 13, 2021 14:26 IST
जम्मू कश्मीर में तीन परिवारों के ही लोग शासन करते रहे, तभी इन्हें धारा 370 अच्छी लगती रही- शाह
-
Feb 13, 2021 14:25 IST
जिनको पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया वो अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि हम हिसाब मांगने के लायक हैं या नहीं- गृह मंत्री अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:25 IST
जम्मू कश्मीर पर 17 महीनों का हिसाब हम जरूर देंगे- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:24 IST
जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए अस्थायी था- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:23 IST
किसके कहने पर अब तक धारा 370 को जारी रखा गया- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:22 IST
सबसे बड़ा नागरिकता अधिकार है, सुख-शांति और सलामती के साथ रहने का- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:21 IST
यहां कहा गया कि धारा 370 हटाने के वक़्त जो वादे किए गए थे, उसकी दिशा में क्या किया गया? धारा 370 हटे हुए 17 महीने हुए और आप हमसे हिसाब मांग रहे हो, 70 साल आपने क्या इसका हिसाब लेकर आए हो? अगर 70 ढंग से चलाते तो हमसे हिसाब मांगने का समय ही नहीं आता- लोकसभा में गृह मंत्री
-
Feb 13, 2021 14:19 IST
इस बिल इस बिल(जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021) को लाने का मतलब ये नहीं है इस स्टेट हूड बहाल नहीं है. इस बिल का स्टेट हूड से कोई लेना देना नहीं है- शाह
-
Feb 13, 2021 14:18 IST
ओवैसी पर अमित शाह का ने कहा है कि आपके मन में सब कुछ हिंदू-मुस्लिम है.
-
Feb 13, 2021 14:18 IST
हम तो सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं कि धारा 370 को लेकर. हमारा पक्ष है कि इस देश में धारा 370 नहीं होनी चाहिए. लेकिन आप कहां हैं- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:17 IST
हमसे पूछा गया था कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के दौरान किए गए वादों के बारे में हमने क्या किया. यह निरस्त होने के 17 महीने हो चुके हैं और आप इसके लिए एक खाते की मांग कर रहे हैं. क्या आपने 70 साल तक जो कुछ भी किया था, उसका हिसाब लाए? अगर आपने ठीक से काम किया होता, तो आपको हमसे यह पूछने की जरूरत नहीं होती- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:12 IST
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद हिसाब मांगने वाले पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें- अमित शाह
-
Feb 13, 2021 14:12 IST
जम्मू कश्मीर के मसले पर लोकसभा में अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला है.
-
Feb 13, 2021 12:45 IST
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि संसद का बजट सत्र सुचारू रूप से चल रहा है. मैं सभी का धन्यवाद अदा करता हूं. देर रात तक सदन चला. 130 सदस्यों ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर बोला.
-
Feb 13, 2021 11:59 IST
आप पंडितों को 200-300 एकड़ जमीन देने में सफल नहीं हुए. अपने चुनाव घोषणा पत्र में आपने वादा किया था कि आप पंडितों को वापस लाएंगे. क्या आप सफल हुए? आपको कम से कम कहना चाहिए, 'रात गई बात गई, चुनाव गया तो वादा गया- अधीर रंजन चौधरी
-
Feb 13, 2021 11:56 IST
अमित शाह जी, आपने कहा था कि आप ब्राह्मणों को वापस लाएंगे. क्या आप पंडितों को वापस लाने में सफल रहे? आप कहते हैं कि आप गिलगित बाल्टिस्तान वापस लाएंगे. यह बाद की बात है. लेकिन कम से कम उन लोगों को वापस लाएं जो आंतरिक रूप से विस्थापित थे, जो कश्मीर घाटी में नहीं जा सकते हैं- अधीर रंजन चौधरी
-
Feb 13, 2021 11:55 IST
आपने धारा 370 को खत्म करने के बाद जो सपने दिखाए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं. जम्मू और कश्मीर सामान्य स्थिति में नहीं लौटा है. 90,000 करोड़ रुपये से अधिक का स्थानीय व्यापार समाप्त हो गया है. हम चाहते हैं कि आप हमें बताएं कि आप जम्मू-कश्मीर में चीजों को कैसे सुधारेंगे - अधीर रंजन
-
Feb 13, 2021 11:52 IST
मैं पूछ रही हूं कि यह साबित करें कि कहीं भी अगर एक भी APMC मंडी बंद हुई हो. हम APMC का ढांचा बढ़ाने के लिए राज्यों को फंड भी दे रहे हैं- वित्त मंत्री
-
Feb 13, 2021 11:52 IST
तीनों कृषि कानून आने के बाद APMC देश भर में कहीं भी बंद हुआ है क्या? कहीं भी बंद नहीं हुआ- निर्मला सीतारमण
-
Feb 13, 2021 11:51 IST
कांग्रेस बोल सकती थी कि हम दो हमारे दो में दामाद को आदेश देकर आए हैं कि जमीन वापस करो, लेकिन वह भी नहीं किया- वित्त मंत्री
-
Feb 13, 2021 11:36 IST'कृषि कानून पर कांग्रेस ने पहले समर्थन किया और अब मन बदला'
हमने सोचा कि राहुल तीनों कानूनों में कोई पॉइंट निकालेंगे और कहेंगे कि इससे वजह से किसान को नुकसान होना वाला है. इसलिए हम समर्थन नहीं करेंगे. कांग्रेस ने पहले समर्थन किया और अब मन बदल दिया- वित्तमंत्री
-
Feb 13, 2021 11:32 ISTराहुल गांधी पंजाब में काले कानून पर नहीं बोले- वित्तमंत्री
मैंने सोचा कि राहुल गांधी पंजाब में काले कानून पर बोंलेंगे, जिसमें किसानों को जेल भेजने और जुर्माने का प्रावधान है. इस पर राज्य के मुख्यमंत्री को इसे हटाने का आदेश देकर आया हूं, ऐसा खुलासा करेंगे. मगर ऐसा भी राहुल ने नहीं बोला - वित्त मंत्री
-
Feb 13, 2021 11:29 IST'राहुल गांधी कर्जमाफी पर कुछ नहीं बोले'
मुझे उम्मीद थी कि राहुल गांधी भाषण देने से पहले इन राज्यों में कर्जमाफी क्यों नहीं हुई, इस पर बोलेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ- निर्मला