संसद के बजट सत्र का चौथा दिन फिर से हंगामेदार होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस के बीच खींचातनी का मामला दोनों सदनों में फिर से गूंज सकता है. इसस पहले सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने सरकार और सीबीआई के खिलाफ नारे लगाए थे जिसके कारण सदन को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा था. मंगलवार को जन अधिकार पार्टी (जेएपी) प्रमुख और मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने बिहार के वैशाली में सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटना को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने विश्वविद्यालयों में 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के खिलाफ लोकसभा में नोटिस दिया है.
इससे पहले सीबीआई विवाद को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों ने 'सीबीआई तोता है' के नारे लगाए थे. जहां टीएमसी बंगाल के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही थी, वहीं टीडीपी सांसदों ने भी आंध्र प्रदेश के विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए आसन के निकट पहुंच कर प्रदर्शन किया था.
Source : News Nation Bureau