संसद के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. बुधवार को एक बार फिर सीबीआई के कथित दुरुपयोग का मामला संसद में गूंजने की संभावना है. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आगे की चर्चा की शुरुआत होगी. निम्न सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चर्चा में शामिल होंगे. इससे पहले मंगलवार को भी राज्यसभा की कार्यवाही टीएमसी और अन्य विपक्षी दलों के भारी हंगामें के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई थी. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने एक बार फिर राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्यों के निलंबन और विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लागू किए जाने वाले 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ चर्चा के लिए नोटिस दी है. वहीं उत्तरपूर्वी राज्यों के सांसद नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau