Advertisment

Monsoon Session Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, बोलीं- काबू में महंगाई

Parliament Budget Session Live: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट कल आने वाला है. आज से मानसून सत्र की शुरुआत हो गई. मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने नीट पेपर लीक को लेकर जमकर हंगामा किया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
FM Nirmala Sitharaman

FM Nirmala Sitharaman ( Photo Credit : Sansad TV)

Parliament Budget Session Live Update: संसद का मानसून सत्र आज यानी सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान विपक्ष ने नीट पेपर मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इससे पहले भी माना जा रहा था कि मानसून सत्र हंगामेदार होगा और विपक्ष नीट पेपर लीक और रेलवे दुर्घटनाओं को लेकर हंगामा कर सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. वहीं कल यानी मंगलवार को संसद में बजट पेश किया जाएगा. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के ये पहला बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी.

Advertisment

बजट सत्र के पहले दिन पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

बता दें कि बजट सत्र 22 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर एक बजे लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. जबकि दो बजे राज्यसभा में देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

वित्त मंत्री रचेंगी इतिहास

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी. इसी के साथ वह इतिहास भी रचेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छह बजट पेश करने के मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. बता दें कि मोरारजी देसाई 1959 से 1964 तक देश के वित्त मंत्री रहे थे. इस दौरान उन्होंने लगातार छह बार बजट पेश किया था. इनमें से उन्होंने पांच पूर्ण और एक अंतरिम बजट पेश किया था.  इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करेंगी. बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के चलते वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था.

  • Jul 22, 2024 12:45 IST
    क्यों पेश होता है आर्थिक सर्वेक्षण

    Economic Survey 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश कर दिया. दरअसल, आर्थिक सर्वे में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी जारी है. इसके अलावा नीतिगत चुनौतियों का ब्योरा भी इसमें दिया जाता है. आर्थिक सर्वेक्षण में बीते वित्त वर्ष के रोजगार, जीडीपी, मुद्रास्फीति और बजट घाटे के बारे में भी जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण आंकड़े जारी किए जाते हैं.



  • Jul 22, 2024 12:45 IST
    क्यों पेश होता है आर्थिक सर्वेक्षण

    Economic Survey 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश कर दिया. दरअसल, आर्थिक सर्वे में देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी जारी है. इसके अलावा नीतिगत चुनौतियों का ब्योरा भी इसमें दिया जाता है. आर्थिक सर्वेक्षण में बीते वित्त वर्ष के रोजगार, जीडीपी, मुद्रास्फीति और बजट घाटे के बारे में भी जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण आंकड़े जारी किए जाते हैं.



  • Jul 22, 2024 12:31 IST
    आर्थिक सर्वे करते हुए क्या बोलीं वित्त मंत्री?

    Parliament Budget Session Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश करते हुए कहा कि, 'कारोबार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने इसके जवाब में करीब 11 कदमों के बारे में जानकारी दी. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है 63 अपराधों को गैर-अपराधीकरण करना, जिसके परिणामस्वरूप आज कंपनियां अनुपालन की चिंता किए बिना अपना काम कर पा रही हैं. एक केंद्रीय प्रसंस्करण प्रणाली भी स्थापित की गई है.



  • Jul 22, 2024 12:31 IST
    आर्थिक सर्वे करते हुए क्या बोलीं वित्त मंत्री?

    Parliament Budget Session Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश करते हुए कहा कि, 'कारोबार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने इसके जवाब में करीब 11 कदमों के बारे में जानकारी दी. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है 63 अपराधों को गैर-अपराधीकरण करना, जिसके परिणामस्वरूप आज कंपनियां अनुपालन की चिंता किए बिना अपना काम कर पा रही हैं. एक केंद्रीय प्रसंस्करण प्रणाली भी स्थापित की गई है.



  • Jul 22, 2024 12:22 IST
    लोकसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण

    Parliament Budget Session Live: लोकसभा में नीट पेपर लीक पर विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश कर दिया है.



  • Jul 22, 2024 12:22 IST
    लोकसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण

    Parliament Budget Session Live: लोकसभा में नीट पेपर लीक पर विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश कर दिया है.



  • Jul 22, 2024 12:06 IST
    ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा- अखिलेश यादव

    Parliament Budget Session Live: अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसी और का रिकॉर्ड बनाए या न बनाए लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड ये सरकार जरूर बनाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश के छात्र इसपर आंदोलन कर रहे थे, लगातार अखबार और सीबीआई जांच के बाद चीजें सामने आ रही हैं लोग जेल भेजे जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या सेंटर वाइज जिन बच्चों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं क्या उनकी सूची जारी करेंगे? 30 हजार सीटें जहां हैं, दो हजार, ढाई हजार बच्चे पास हो गए हैं. सरकारी सीटें 30 हजार हैं, कई सेंटर पर दो हजार से ज्यादा बच्चे पास हो गए. कई प्रदेश के कुछ सेंटर ऐसे हैं जहां 650 से ज्यादा नंबर हैं. अखिलेश यादव ने कहा के ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा.



  • Jul 22, 2024 12:06 IST
    ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा- अखिलेश यादव

    Parliament Budget Session Live: अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार किसी और का रिकॉर्ड बनाए या न बनाए लेकिन पेपर लीक का रिकॉर्ड ये सरकार जरूर बनाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश के छात्र इसपर आंदोलन कर रहे थे, लगातार अखबार और सीबीआई जांच के बाद चीजें सामने आ रही हैं लोग जेल भेजे जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या सेंटर वाइज जिन बच्चों को सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं क्या उनकी सूची जारी करेंगे? 30 हजार सीटें जहां हैं, दो हजार, ढाई हजार बच्चे पास हो गए हैं. सरकारी सीटें 30 हजार हैं, कई सेंटर पर दो हजार से ज्यादा बच्चे पास हो गए. कई प्रदेश के कुछ सेंटर ऐसे हैं जहां 650 से ज्यादा नंबर हैं. अखिलेश यादव ने कहा के ये मंत्री जी रहेंगे तो बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा.



  • Jul 22, 2024 11:59 IST
    राहुल गांधी ने लगाया सभी परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप

    Parliament Budget Session Live: राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने सभी परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है. सिर्फ नीट में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है. मंत्री ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है. मुझे नहीं लगता यहां जो कुछ हो रहा है, वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं.'



  • Jul 22, 2024 11:59 IST
    राहुल गांधी ने लगाया सभी परीक्षाओं में गड़बड़ी का आरोप

    Parliament Budget Session Live: राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने सभी परीक्षाओं में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि, 'पूरे देश के सामने यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है. सिर्फ नीट में ही नहीं, बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में गड़बड़ी है. मंत्री ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है. मुझे नहीं लगता यहां जो कुछ हो रहा है, वह उसके मूल सिद्धांतों को भी समझते हैं.'



  • Jul 22, 2024 11:59 IST
    पिछले सात साल में पेपरलीक का कोई सबूत नहीं मिला- धर्मेंद्र प्रधान

    Parliament Budget Session Live Update: नीट पेपर लीक पर हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया, उन्होंने कहा कि,'पिछले सात साल में पेपरलीक को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है. यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. चीफ जस्टिस इस पर सुनवाई कर रहे हैं. एनटीए के बाद 240 एग्जाम हुए हैं. पांच करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया. इनमें से साढ़े चार करोड़ से ज्यादा छात्रों ने इसमें भाग लिया.



  • Jul 22, 2024 11:59 IST
    पिछले सात साल में पेपरलीक का कोई सबूत नहीं मिला- धर्मेंद्र प्रधान

    Parliament Budget Session Live Update: नीट पेपर लीक पर हंगामे के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया, उन्होंने कहा कि,'पिछले सात साल में पेपरलीक को लेकर कोई सबूत नहीं मिला है. यह केस पहले ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. चीफ जस्टिस इस पर सुनवाई कर रहे हैं. एनटीए के बाद 240 एग्जाम हुए हैं. पांच करोड़ से ज्यादा छात्रों ने अप्लाई किया. इनमें से साढ़े चार करोड़ से ज्यादा छात्रों ने इसमें भाग लिया.



  • Jul 22, 2024 11:53 IST
    नीट पेपर लीक पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

    Parliament Budget Session Live Update: नीट पेपर लीक मामले लेकर लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,'मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है.'



  • Jul 22, 2024 11:53 IST
    नीट पेपर लीक पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

    Parliament Budget Session Live Update: नीट पेपर लीक मामले लेकर लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा,'मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं, जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उन्हें यकीन है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखा है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है.'



  • Jul 22, 2024 11:15 IST
    शत्रुघ्न सिन्हा ने ली सदन के सदस्य के रूप में शपथ

    Parliament Budget Session Live: संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद 24 जून से 9 जुलाई तक चले संसद के सत्र में सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ले ली थी लेकन शत्रुघ्न सिन्हा की तबियत खराब होने की वजह से वह संसद सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे. जिसके चलते उन्होंने सोमवार (22 जुलाई) को सत्र के शुरू होते ही शपथ ली.



  • Jul 22, 2024 11:15 IST
    शत्रुघ्न सिन्हा ने ली सदन के सदस्य के रूप में शपथ

    Parliament Budget Session Live: संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद 24 जून से 9 जुलाई तक चले संसद के सत्र में सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ले ली थी लेकन शत्रुघ्न सिन्हा की तबियत खराब होने की वजह से वह संसद सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे. जिसके चलते उन्होंने सोमवार (22 जुलाई) को सत्र के शुरू होते ही शपथ ली.



  • Jul 22, 2024 11:04 IST
    दल से ऊपर उठकर देश के लिए काम करें- पीएम मोदी

    Parliament Budget Session Live:  पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से भी कहूंगा, आइए हम आने वाले चार-साढ़े चार साल दल से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ देश के लिए समर्पित होकर संसद के इस गरिमापूर्ण मंच का हम उपयोग करें, जनवरी 2029 जब चुनाव का वर्ष होगा. उसके बाद आप मैदान में जाइए, सदन के भी उपयोग करना है कर लीजिए, छह महीने जो खेल खेलना है खेल लीजिए. लेकिन तब तक सिर्फ और सिर्फ देश, देश के गरीब, देश के किसान, देश के युवा, देश की महिलाएं उनके सामार्थ्य के लिए उनको एंपॉवर करने के लिए 2047 के सपने को पूरा करने के लिए हम पूरा ताकत लगाएं,



  • Jul 22, 2024 11:04 IST
    दल से ऊपर उठकर देश के लिए काम करें- पीएम मोदी

    Parliament Budget Session Live:  पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से भी कहूंगा, आइए हम आने वाले चार-साढ़े चार साल दल से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ देश के लिए समर्पित होकर संसद के इस गरिमापूर्ण मंच का हम उपयोग करें, जनवरी 2029 जब चुनाव का वर्ष होगा. उसके बाद आप मैदान में जाइए, सदन के भी उपयोग करना है कर लीजिए, छह महीने जो खेल खेलना है खेल लीजिए. लेकिन तब तक सिर्फ और सिर्फ देश, देश के गरीब, देश के किसान, देश के युवा, देश की महिलाएं उनके सामार्थ्य के लिए उनको एंपॉवर करने के लिए 2047 के सपने को पूरा करने के लिए हम पूरा ताकत लगाएं,



  • Jul 22, 2024 10:48 IST
    ये देशवासियों के लिए गर्व की बात- पीएम मोदी

    Parliament Budget Session Live Update: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हर देशवासी के लिए ये गर्व की बात है कि भारत बड़ी इकॉनोमी वाले देशों में सबसे तेज आगे बढ़ने वाला देश है. पिछले तीन वर्षों में लगातार आठ प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, आज भारत में पॉजिटिव आउटलुक इंवेस्टमेंट और पर्फॉरमेंस एक प्रकार से अपॉर्च्युनिटी की पीक पर है, ये अपने आप में भारत की विकास यात्रा का एक अहम पड़ाव है. मैं देश के सभी सांसदों से किसी भी दल के क्यों न हों,

    मैं आज आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं कि हम गत जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जिनता सामर्थ्य था, उस सामर्थ्य को लेकर जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली. जनता को जो बात बतानी थी बता दी किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन वो दौर अब समाप्त हुआ, देशवासियों ने अपना निर्णय दे दिया. अब चुने हुए सांसदों का कर्तव्य है, सभी राजनीतिक दलों की विशषे जिम्मेदारी है कि हमने दल के लिए जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली. अब आने वाले पांच वर्षों के लिए हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है, एक और नेक मन से जूझना है.



  • Jul 22, 2024 10:48 IST
    ये देशवासियों के लिए गर्व की बात- पीएम मोदी

    Parliament Budget Session Live Update: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हर देशवासी के लिए ये गर्व की बात है कि भारत बड़ी इकॉनोमी वाले देशों में सबसे तेज आगे बढ़ने वाला देश है. पिछले तीन वर्षों में लगातार आठ प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, आज भारत में पॉजिटिव आउटलुक इंवेस्टमेंट और पर्फॉरमेंस एक प्रकार से अपॉर्च्युनिटी की पीक पर है, ये अपने आप में भारत की विकास यात्रा का एक अहम पड़ाव है. मैं देश के सभी सांसदों से किसी भी दल के क्यों न हों,

    मैं आज आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं कि हम गत जनवरी से लेकर हम लोगों के पास जिनता सामर्थ्य था, उस सामर्थ्य को लेकर जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली. जनता को जो बात बतानी थी बता दी किसी ने राह दिखाने का प्रयास किया किसी ने गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन वो दौर अब समाप्त हुआ, देशवासियों ने अपना निर्णय दे दिया. अब चुने हुए सांसदों का कर्तव्य है, सभी राजनीतिक दलों की विशषे जिम्मेदारी है कि हमने दल के लिए जितनी लड़ाई लड़नी थी लड़ ली. अब आने वाले पांच वर्षों के लिए हमें देश के लिए लड़ना है, देश के लिए जूझना है, एक और नेक मन से जूझना है.



  • Jul 22, 2024 10:39 IST
    पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा ये बजट- पीएम मोदी

    Parliament Budget Session Live: पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट संत्र है मैं देशवासियों को जो गारंटी देता रहा हूं क्रमशः रूप से उन गारंटियों को जमीन पर उतारना इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. ये बजटअमृतकाल का एक महत्वपूर्ण बजट है, हमें पांच साल का जो अवसर मिला है,. आज का ये बजट हमारे पांच साल के कार्य की दिशा भी तय करेगा और ये बजट 2047, जब आजादी के 100 साल होंगे, तब विकसित भारत का जो हमारा सपना है उस सपने को पूरा करने की मजबूत नींव वाला बजट लेकर के हम कल देश के सामने आएंगे.



  • Jul 22, 2024 10:39 IST
    पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा ये बजट- पीएम मोदी

    Parliament Budget Session Live: पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट संत्र है मैं देशवासियों को जो गारंटी देता रहा हूं क्रमशः रूप से उन गारंटियों को जमीन पर उतारना इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. ये बजटअमृतकाल का एक महत्वपूर्ण बजट है, हमें पांच साल का जो अवसर मिला है,. आज का ये बजट हमारे पांच साल के कार्य की दिशा भी तय करेगा और ये बजट 2047, जब आजादी के 100 साल होंगे, तब विकसित भारत का जो हमारा सपना है उस सपने को पूरा करने की मजबूत नींव वाला बजट लेकर के हम कल देश के सामने आएंगे.



  • Jul 22, 2024 10:36 IST
    भारत के लोकतंत्र की ये गौरव यात्रा- पीएम मोदी

    Parliament Budget Session Live Update: प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें में ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देख रहा हूं, व्यक्तिगत रूप से मुझे भी हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट पखने का सौभाग्य प्राप्त हो, ये भारत के लोकतंत्र की गौरव यात्रा की के रूप में ये देश देख रहा है.



  • Jul 22, 2024 10:36 IST
    भारत के लोकतंत्र की ये गौरव यात्रा- पीएम मोदी

    Parliament Budget Session Live Update: प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमें में ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देख रहा हूं, व्यक्तिगत रूप से मुझे भी हमारे सभी साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट पखने का सौभाग्य प्राप्त हो, ये भारत के लोकतंत्र की गौरव यात्रा की के रूप में ये देश देख रहा है.



  • Jul 22, 2024 10:33 IST
    पीएम मोदी ने सावन के पहले सोमवार की दी शुभकामनाएं

    Parliament Budget Session Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद के प्रांगण में संबोधन दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है, इस पवित्र दिवस पर एक महत्वपूर्ण सत्र का प्रारंभ हो रहा है. सावन के इस पहले सोमवार की मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद के मानसून सत्र का भी आरंभ हो रहा है. देश बहुत बारीकी देख रहा है कि संसद का ये सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला हो.



  • Jul 22, 2024 10:33 IST
    पीएम मोदी ने सावन के पहले सोमवार की दी शुभकामनाएं

    Parliament Budget Session Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले संसद के प्रांगण में संबोधन दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है, इस पवित्र दिवस पर एक महत्वपूर्ण सत्र का प्रारंभ हो रहा है. सावन के इस पहले सोमवार की मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज संसद के मानसून सत्र का भी आरंभ हो रहा है. देश बहुत बारीकी देख रहा है कि संसद का ये सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नींव रखने वाला हो.



  • Jul 22, 2024 10:17 IST
    12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

    Parliament Budget Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी. मानसून सत्र में सरकार की ओर से छह विधेयकों के पेश किए जाने की उम्मीद है, इन विधेयकों में 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है. साथ ही मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए भी संसद की मंजूरी मिलेगी.



  • Jul 22, 2024 10:17 IST
    12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र

    Parliament Budget Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल 19 बैठकें होंगी. मानसून सत्र में सरकार की ओर से छह विधेयकों के पेश किए जाने की उम्मीद है, इन विधेयकों में 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है. साथ ही मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए भी संसद की मंजूरी मिलेगी.



  • Jul 22, 2024 10:15 IST
    आज आएगा आर्थिक सर्वेक्षण, कल बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

    Parliament Budget Session Live: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, जबकि कल यानी मंगलवार (23 जुलाई) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में वित्त मंत्री हर वर्ग को कोई न कोई तोहफा दे सकती हैं.



  • Jul 22, 2024 10:15 IST
    आज आएगा आर्थिक सर्वेक्षण, कल बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

    Parliament Budget Session Live: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, जबकि कल यानी मंगलवार (23 जुलाई) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में वित्त मंत्री हर वर्ग को कोई न कोई तोहफा दे सकती हैं.



electoral-bond-case-hearing neet-2024-ug-exam-row up-sawan-kanwar-yatra-2024 Parliament budget session parliament-monsoon-session parliament-session
Advertisment
Advertisment