संसद में बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में सीबीआई बनाम ममता बनर्जी का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों द्वारा जोरदार ढंग से उठाए जाने की संभावना है. बजट पेश किए जाने के बाद संसद के सत्र का पहला दिन है और सभी विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने के लिए तैयार है. आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस देकर कार्यवाही को स्थगित कर 'सीबीआई के दुरुपयोग' पर चर्चा कराने की मांग की है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है इस मुद्दे पर टीडीपी के सभी सांसद विरोध प्रदर्शन करेंगे.
वहीं लोकसभा में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद जेपी यादव ने विश्वविद्यालयों में 13-प्वांइट रोस्टर लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन स्वरूप नोटिस दिया है. वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा में अपने सभी सांसदों को 4-8 फरवरी के बीच मौजूद रहने के लिए तीन लाइन व्हिप जारी किया है.
Source : News Nation Bureau