Advertisment

बजट सत्र: ममता-सीबीआई विवाद पर भारी हंगामे के कारण दोनों सदन दिन भर के लिए स्थगित

आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस देकर कार्यवाही को स्थगित कर 'सीबीआई के दुरुपयोग' पर चर्चा कराने की मांग की है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बजट सत्र: ममता-सीबीआई विवाद पर भारी हंगामे के कारण दोनों सदन दिन भर के लिए स्थगित

संसद (फाइल फोटो)

Advertisment

संसद में बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में सीबीआई बनाम ममता बनर्जी का मुद्दा संसद के दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों द्वारा जोरदार ढंग से उठाए जाने की संभावना है. बजट पेश किए जाने के बाद संसद के सत्र का पहला दिन है और सभी विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने के लिए तैयार है. आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत नोटिस देकर कार्यवाही को स्थगित कर 'सीबीआई के दुरुपयोग' पर चर्चा कराने की मांग की है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है इस मुद्दे पर टीडीपी के सभी सांसद विरोध प्रदर्शन करेंगे.

वहीं लोकसभा में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद जेपी यादव ने विश्वविद्यालयों में 13-प्वांइट रोस्टर लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन स्वरूप नोटिस दिया है. वहीं कांग्रेस ने राज्यसभा में अपने सभी सांसदों को 4-8 फरवरी के बीच मौजूद रहने के लिए तीन लाइन व्हिप जारी किया है.

Source : News Nation Bureau

West Bengal Lok Sabha Mamata Banerjee parliament budget-session tmc rajya-sabha parliament-live CBI Vs Mamata
Advertisment
Advertisment