संसद के बजट सत्र के चौथे दिन राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन में सेल्यूलर फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया. उन्होंने कहा, ''यह देखा गया है कि कुछ सदस्य अपने मोबाइल फोन का उपयोग सदन की कार्यवाही को रिकॉर्ड करने के लिए करते हैं, ऐसा आचरण संसदीय शिष्टाचार के खिलाफ है.''
उधर, कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, CPI(M) ने भी राज्यसभा में चल रहे किसान आंदोलन पर सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.
Source : News Nation Bureau