संसद - लोकतंत्र का मंदिर कब तक होता रहेगा शर्मसार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

संसद का मानसून सत्र इस बार हंगामे की भेंट चढ़ गया है. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र में कार्यवाही अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही. तय समय से 2 दिन पहले लोकसभा स्थगित कर दी गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb1

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

संसद का मानसून सत्र इस बार हंगामे की भेंट चढ़ गया है. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र में कार्यवाही अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही. तय समय से 2 दिन पहले लोकसभा स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू भावुक हो गए. हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित रही. 2 बजे के बाद OBC संशोधन बिल पर चर्चा हुई. विपक्षी पार्टियों ने भी OBC बिल का समर्थन किया. OBC संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है. सभी 186 सांसदों ने बिल का समर्थन किया है. OBC आरक्षण बिल पास होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है. सभापति के समझाने के बावजूद पेपर फाड़कर फेंके गए. हंगामा करने वालों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल कमेटी बनाने की मांग की गई है. संसद - लोकतंत्र का मंदिर कब तक होता रहेगा शर्मसार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • सरकार का काम है कि विपक्ष को विश्वास में लेकर सदन चलाए : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • विपक्ष को आदर देने का काम सरकार का है : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • अगर विपक्ष जिन मुद्दों पर बहस चाहता था तो सरकार ने क्यों नहीं चर्चा कराई : संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार  
  • विपक्ष को जो नहीं करना चाहिए, उन्होंने संसद में वो काम किया है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • विपक्ष किसानों के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहता है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • अगर राहुल गांधी को हिम्मत है तो वे अपना मोबाइल थाने में जमाकर जांच करा लीजिए : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • विपक्ष ने संसद को शर्मसार किया : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • सारे बिल स्टैंडिंग कमेटी में जाता है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • विपक्ष जानबूझ कर संसद नहीं चलने देता था : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • विपक्ष को फोकस सिर्फ यूपी और पंजाब विधानसभा चुनाव है, इसलिए ये किसान मुद्दे पर चर्चा नहीं चाहते थे : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU
  • संसद में देश हित के मुद्दों पर ही चर्चा होती है : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU
  • विपक्ष के पास न तो नेता है और न ही नीति है : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU
  • अगर देश हित से खिलवाड़ करेंगे तो जनता आपको माफ नहीं करेगी : माधव आनंद, प्रवक्ता, JDU
  • संसद लोकतंत्र का मंदिर है : चरण सिंह सपरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर जासूसी कांड पर चर्चा नहीं हो रही है तो ये अहंकारी सरकार है : चरण सिंह सपरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर बाजवा को फाइल फेंकनी पड़ी तो वे खुद प्रताड़ित हैं : चरण सिंह सपरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • अगर सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत पर चर्चा नहीं करेगी तो हर सांसद चिंतित रहेगा : चरण सिंह सपरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सरकार को जगाने के लिए विपक्ष के सांसद को टेबल पर चढ़ना पड़ा : चरण सिंह सपरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • विपक्ष का गुस्सा जायज है : अमीक जमई, प्रवक्ता, SP 
  • आपने सांसदों को पूरा बजट छीन लिया है : अमीक जमई, प्रवक्ता, SP 
  • क्या आरएसएस का हेडक्वार्टर है संसद : अमीक जमई, प्रवक्ता, SP 
  • सरकार सारे विषयों पर चर्चा करने के लिए तैयार थी : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • संसद में सभापति की ओर रूल बुक कौन फेंक रहा था : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आप संसद की गरिया गिराने वाले के पक्ष में है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • आप जो सांप-सीढ़ी का खेल खेल रहे हैं वो देश हित के लिए ठीक नहीं है : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • अटल जी वर्षों तक विपक्ष में बैठे और परंपरागत तरीके से बहस किए : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • चोरी-चोरी चुपके-चुपके आप चीन चले जाते हैं : प्रेम शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • जनता जर्नादन प्रभु की मूरत है : डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • वेकैया नायडू के उस दिन आंसू नहीं निकले जब तीनों काले कानून राज्यसभा से पास हुआ था : डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अप्रैल में उड़ीसा विधानसभा में बीजेपी के नेता ने चप्पल फेंके थे : डॉ. रागिनी नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज बीजेपी क्यों तिलमिलाई है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • पैगासस और किसान मुद्दों पर विपक्ष चर्चा चाहता था : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • अगर ओबीसी समाज को सम्मान देना चाहते हैं तो उनकी संख्या भी जानना जरूरी है : डॉ. अजीज खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता, SP
  • भारत को सबसे बड़ा लोकतंत्र है : अंशिका अग्रवाल, नोएडा, दर्शक
  • जब भी संसद की कार्यवाही होती तब विपक्ष हंगामा शुरू कर देता है : अंशिका अग्रवाल, नोएडा, दर्शक
  • रूल बुक फेंककर संसद को शर्मसार किया गया है : अंशिका अग्रवाल, नोएडा, दर्शक
  • अगर सांसद ही संसद की गरिमा का सम्मान नहीं करेंगे तो आम आदमी कैसे करेगी : अंशिका अग्रवाल, नोएडा, दर्शक
  • सांसदों और नेताओं की गरिमा जनता में कम होती जा रही है : संजीव द्विवेदी, लखनऊ, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia OBC amendment bill passed Rajya Sabha passes OBC lists
Advertisment
Advertisment
Advertisment