कोरोना संकट के बीच 14 सितबंर से संसद का मॉनसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. विपक्ष सत्र में सरकार को घरने की पूरी तैयारी की है. विपक्षी दल सदन में एकजुट होने दिखाने की कोशिश में हैं. विपक्षी दल का प्रयास कि संसद के अंदर और बाहर सरकार को घेरने के लिए हर मुद्दों पर एकजुटता दिखाई दे. जिसके लिए विपक्ष ने राज्यसभा में उपसभापति के लिए आरजेडी के मनोज झा को साझा उम्मीदवार बनाया है. विपक्ष सरकार को कोरोना अब कोरोना के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है.
सत्र के दौरान 18 दिन लगातार कार्यवाही चलेगी. कोई छुट्टी नहीं होगी. इस बार शनिवार और रविवार को भी काम होगा. आमतौर पर दोनों सदनों में एक साथ काम होता है, लेकिन इस बार दो शिफ्ट में होगा. लोकसभा सोमवार को सुबह नौ बजे से शुरू होगी और दोपहर एक बजे तक चलेगी. इसके बाद 15 सितंबर से एक अक्टूबर तक दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक काम होगा. वहीं, सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे चलेगी.
Source : News Nation Bureau