मानसून सत्र के सोमवार से अंतिम सप्ताह में प्रवेश करने के साथ ही सरकार ने वित्त मंत्रालय से संबंधित चार विधेयकों को राज्यसभा में पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है ताकि उन्हें संसद की मंजूरी मिल सके. सोमवार के लिए व्यापार सूची के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स बिल, 2021 को पेश करेंगी, जो सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952, सीमा शुल्क अधिनियम, 1962, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिनियम, 1994, और ट्रेड मार्क एक्ट 1999 के साथ पौधों की किस्मों और किसानों के अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2001 शामिल हैं. वित्त मंत्री पारित होने के लिए सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 भी पेश करेंगी.
-
Aug 09, 2021 13:00 IST
लोकसभा से राज्यों को ओबीसी लिस्ट तैयार करने का अधिकार देने वाला बिल लोकसभा में पास हो गया है.
-
Aug 09, 2021 12:17 IST
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक को स्थगित
-
Aug 09, 2021 12:06 IST
जब 'अन्नदाता' हर दिन मर रहा है, तो सब कुछ रोक दिया जाना चाहिए और आगे की मौतों को रोकने के लिए काले कानूनों पर चर्चा की जानी चाहिए. लेकिन मुझे दुख है कि सरकार इतनी संवेदनहीन हो गई है कि उन्होंने हमारी आवाज को कुचल दिया है जैसे उन्होंने पिछले 13 महीनों में किसानों की आवाज को कुचल दिया. शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल
When 'anndata' is dying every day, everything should be halted & black laws should be discussed to stop further deaths. But I'm sad that Govt has become so insensitive that they've crushed our voices like they crushed farmers' voices in past 13 months: SAD MP Harsimrat Kaur Badal pic.twitter.com/ppbFc8UF04
— ANI (@ANI) August 9, 2021
-
Aug 09, 2021 11:47 IST
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
-
Aug 09, 2021 11:31 IST
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई क्योंकि विपक्षी सांसदों ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर नारेबाजी की.
Rajya Sabha adjourned till 12 noon as Opposition MPs raise slogans over 'Pegasus project' media report pic.twitter.com/rZJhJ6sC3Y
— ANI (@ANI) August 9, 2021
-
Aug 09, 2021 11:14 IST
संसद के दोनों संदनों में आज यानी सोमवार को ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई दी गई. वहीं, संसद भवन में चल रही विपक्षी दलों की बैठक में यह फाइनल हुआ कि विपक्ष संसद में पेश होने वाले ओबीसी बिल का समर्थन करेगा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विपक्षी दल आज संसद में पेश किए जा रहे संविधान (एक सौ सत्ताईसवें संशोधन) विधेयक 2021 का समर्थन करेंगे. 15 दलों की बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे.
All Opposition parties will support The Constitution (One Hundred and Twenty-Seventh Amendment) Bill 2021 being introduced in Parliament today: Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/hWCWIgrVQP
— ANI (@ANI) August 9, 2021
-
Aug 09, 2021 11:12 IST
संसद के दोनों संदनों में आज यानी सोमवार को ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बधाई दी गई.
-
Aug 09, 2021 11:07 IST
इस दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विपक्षी दल आज संसद में पेश किए जा रहे संविधान (एक सौ सत्ताईसवें संशोधन) विधेयक 2021 का समर्थन करेंगे.
-
Aug 09, 2021 10:01 IST
कृषि कानूनों को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिया सदन में नोटिस
-
Aug 09, 2021 09:39 IST
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार-हत्या और राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
-
Aug 09, 2021 09:27 IST
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने 'पेगासस प्रोजेक्ट' मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया