ईडी के एक्शन को लेकर संसद के दोनों सदनों पर जमकर हंगामा हुआ. पहले तो लोकसभा और राज्यसभा दोनों की ही कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. लेकिन 12 बजे सदन फिर से जब शुरू हुआ, तो लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा. वहीं, राज्यसभा में सत्ता-विपक्ष के बीच जमकर बहस जारी है. विपक्षी दलों ने सरकार पर ईडी के एक्शन को लेकर सफाई मांगी है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है.
कई मुद्दों को लेकर विपक्षी सांसदों ने दिया है स्थगन नोटिस
बता दें कि विपक्षी सांसदों ने असम बाढ़, महंगाई, अग्निपथ योजना, ईडी की कार्रवाई जैसे कई मुद्दों पर स्थगन नोटिस दिया था. लेकिन हंगामे के चलते चर्चा शुरू ही नहीं हो पाई. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि महंगाई पर मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा की जाएगी. वहीं, लोकसभा की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस के चार सदस्यों के निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया, जिस वजह से सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब पांच मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. और फिर जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो ईडी के एक्शन के खिलाफ विपक्षी दल हंगामा करने लगे.
यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
HIGHLIGHTS
- लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा
- लोकसभा दोपहर 2.00 बजे तक के लिए स्थगित
- एडी के एक्शन को लेकर विपक्ष का तीखा हंगामा
Source : News Nation Bureau