Advertisment

विपक्ष के हंगामे से पहले ही खत्म हो सकता है संसद का मॉनसून सत्र

संसद का आधा सत्र बीतने के बाद जारी शोर-शराबे के बीच अब तक सिर्फ तीन विधेयक (Bill) ही पारित किए जा सके हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
monsoon session

संसद में हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जिस तरह की आशंका थी, उसी के अनुरूप संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. 19 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र 13 अगस्‍त तक चलना है और इस सत्र के दौरान 19 बैठकें प्रस्‍तावित हैं. स्थिति यह है कि संसद का आधा सत्र बीतने के बाद जारी शोर-शराबे के बीच अब तक सिर्फ तीन विधेयक (Bill) ही पारित किए जा सके हैं. यही नहीं संसद के पिछले सत्रों के दौरान रिकॉर्ड बनाने वाले उच्च सदन में मॉनसून सत्र के नौ दिनों में अब तक महज 8.2 घंटे ही राज्यसभा चली है. ऐसे में खबर है कि सरकार तय समय से पहले ही मॉनसून सत्र खत्म कर सकती है.

सरकार को लगी 26.925 करोड़ की चपत
पेगासस जासूसी केस पर चर्चा की मांग पर अड़े विपक्ष के हंगामे के कारण उच्‍च सदन के अब तक 33.8 घंटे बर्बाद हो चुके हैं. संसद को अब सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. संसद न चलने के कारण सरकार को अब तक 26.925 करोड़ की चपत लग चुकी है. ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'सरकार गंभीरता से मानसून सत्र में कटौती करने पर विचार कर रही है.' एक मंत्री ने कहा, 'सरकार लोगों से जुड़े हर मुद्दे पर संसद में बात करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष यह नहीं चाहता. यह पैसे और समय की पूरी तरह बर्बादी है.' उन्होंने संकेत दिए हैं कि अगर सरकार सत्र को खत्म करने का फैसला लेती है, तो कुछ हिस्सों में बढ़ रहे कोविड के मामले भी एक कारण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः UP में क्षेत्रीय दल भी सॉफ्ट हिंदुत्व की शरण में, लक्ष्य BJP को हराना

एक बार और कोशिश करेगी सरकार
हालांकि सरकार मॉनसून सत्र समय से पहले खत्म करने से पहले सरकार विपक्ष के नेताओं को दोनों सदनों की शांति से काम करने पर सहमत करने के लिए मनाने के कुछ और प्रयास करेगी. सत्र की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी सदन में विरोध कर रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी की मुलाकात के बाद अगले दिन यानि गुरुवार से ही विपक्ष के बीच समन्वय देखा जा रहा है. शुक्रवार को भी कांग्रेस, डीएमके, वाम दलों, बसपा, शिअद और टीएमसी के सांसदों ने हंगामा किया.

यह भी पढ़ेंः  मिजोरम पुलिस ने असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ दर्ज की FIR

सिर्फ तीन विधेयक ही हुए पारित
उच्‍च सदन में शोर शराबे में बीच जिन तीन विधेयक का पारित किया गया है, उनमें नौवहन समुद्री सहायता विधेयक 2021, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) संशोधन विधेयक 2021 और फैक्टरिंग विनियमन संशोधन विधेयक 2021 शामिल हैं. सोमवार को जब एक बार फिर संसद की कार्यवाही शुरू होगी तो केंद्र सरकार एक नई रणनीति के साथ उतरना चाहेगी. इसके बावजूद बात नहीं बनती देख सरकार सत्र खत्म कर सकती है.

HIGHLIGHTS

  • पहले की आशंका ही आई सामने, हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र
  • आधा सत्र बीता, लेकिन पारित हो सके महज तीन विधेयक
  • ऐसे में सरकार खत्म कर सकती है समय से पहले ही सत्र
Modi Government parliament संसद monsoon-session pegasus विपक्ष मोदी सरकार Opposition हंगामा Chaos bill मॉनसून सत्र पेगासस विवाद
Advertisment
Advertisment