Parliament Monsoon Session:अविश्वास प्रस्ताव पर कल 12 बजे बोलेंगे राहुल गांधी, प्रियंका बोलीं- असल मुद्दों पर आवाज दोबारा गूंजेगी

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में वापसी को लेकर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की जनता के असल मुद्दों की आवाज एक बार दोबारा संसद में गूंजने वाली है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rahul gandhi

rahul gandhi ( Photo Credit : social media )

Advertisment

Parliament Monsoon Session: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्य बहाल हो चुकी है. 137 दिनों बाद उनकी संसद में जोरदार वापसी की तैयारी हो रही है. मंगलवार को संसद में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. ऐसे में ज्यादा संभावना है ​कि राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कर सकते हैं. लोकसभा में वापसी को लेकर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की जनता के असल मुद्दों की आवाज एक बार दोबारा संसद में गूंजने वाली है. सोमवार को राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका नहीं मिला. कयास लगाए जा रहे हैं कि मंगलवार को 12 बजे राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव अपने विचार रखने वाले हैं. 

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता की बहाली को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल है. कायकर्ताओें में जोश देखने को मिल रहा है. लोकसभा सदस्यता की बहाली पर संसद पहने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया. 

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: सदस्यता बहाल होने के बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी, सबसे पहले किया ये काम

केरल के वायनाड से सांसद के रूप में राहुल गांधी का दर्जा सोमवार को बहाल करा गया है. यह तब हुआ जब सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में रोक लगा दी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय में एक अधिसूचना जारी की गई और उनकी सदस्य को बहाल कर दी गई. 

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने खुशी का इजहार किया। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिठाई खिलाई. वहीं खड़गे ने बाकी नेताओं को मिठाई खिलाई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का निर्णय स्वागत योग्य है. उन्होंने इसे भारत के लोगों और खासकर वायनाड के लोगों के लिए राहत भरा संदेश ​बताया। 

Source : News Nation Bureau

newsnation congress rahul gandhi newsnationtv parliament-monsoon-session No Confidence Motion rahul gandhi on parliament rahul in loksabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment