संसद में स्मोक बम चलाकर दहशत फैलाने के मामले में पकड़े गए अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाला है. दिल्ली में गिरफ्तार होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस उसके लातूर के घर पर पहुंची. यहां पर उसके घर की तलाशी ली. ऐसा पता चला है कि आरोपी अमोल शिंदे पुलिस में भर्ती की तैयारी में जुटा हुआ था. संसद भवन में बुधवार को स्मोक बम फेंकने को लेकर पुलिस ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में युवक के संग कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. लोकसभा में स्मोक बम फेंकने से सुरक्षा व्यवस्था में सेंध को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. संसद में इनती बड़ी घटना होना सुरक्षा में बड़ी चूक समझी जा रही है. इस बीच, जांच में ये सामने आया है कि आरोपी अमोल शिंदे पुलिस में भर्ती की तैयारी में लगा था.
ये भी पढ़ें: Parliament Attack: स्मोक बम चलाने वाले शख्स के पिता ने बोला, अगर बेटे ने कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दे दो
इस मामले को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. इस मामले का खुलास किया गया है कि संसद भवन में नारे लगाने और पीला धुआं छोड़ने वाले युवक का नाम अमोल शिंदे है. पुलिस ने बताया कि अमोद शिंदे लातूर जिले के जरी गांव का रहने वाला है. पुलिस उसके गांव में पहुंची, यहां पर उसने पूछताछ की.
अमोल शिंदे के मां-पिता से पूछताछ
इस दौरान पुलिस ने अमोल शिंदे के माता-पिता से उसके बारे में पूछा, तो पता चला कि उसका पूरा नाम अमोल धनराज शिंदे है. अमोल के घर की स्थिति अच्छी नहीं है. उसके माता-पिता एक मजदूर हैं. वे मजदूरी करके अपनी जीवन यापन कर रहे हैं. पुलिस को पता चला है कि अमोल पढ़ाई में लगा है. अमोल बीते कई दिनों से क्या कर रहा था. पुलिस ने इसकी जांच की. पुलिस ने उसके गांव के नागरिकों से पूछताछ की. अमोल के परिजनों से चर्चा की. पुलिस जांच में पता लगा कि अमोल को गांव में रहना पसंद नहीं था.
पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटा था अमोल
पुलिस ने अमोल शिंदे के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यान किया है. उनके घर से दस्तावेज हासिल किए गए हैं. इसकी जांच में अहम जानकारी सामने आई है. अमोल बीते कई दिनों से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. वह अपने परिवार और गांव से दूर था. ऐसा पता लगा है कि वह 15 दिन पहले अपने माता—पिता को यह कहकर निकला था कि वह दिल्ली जा रहा है. यहां पर कुछ काम है. पुलिस घटना के पीछे के षड्यंत्र को लेकर खोजबीन में जुटी हुई है.
Source : News Nation Bureau