Parliament Security Breach: 13 दिसंबर 2001 का वह दिन देश आज तक नहीं भूल पाया है, जब आतंकियों ने हमारे लोकतंत्र के मंदिर भारतीय संसद को निशाना बनाया था. तब खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने संसद भवन पर अटैक कर दिया था. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया था. लेकिन कल जब देश संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर जवानों की शहादत को याद कर रहा था, तो उसी दिन एक बार फिर संसद भवन में ऐसी ही घटना देखने को मिली. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक देखने को मिली और दो लोग सारी सिक्योरिटी को धता बताते हुई लोकसभा की विजिटर गैलरी में कूद पड़े. हालांकि अभी इस घटना को आतंकी हमला कहना तो ठीक नहीं होगा, लेकिन उस समय संसद में मौजूद सांसदों को होश उड़ गए थे. इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है. दिल्ली पुलिस से स्पेशल सेल ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ यूएपीए समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Security Breach: सर्वदलीय बैठक में बड़ा खुलासा, Pass का वक्त खत्म होने के बाद भी संसद में ठहरे रहे उपद्रवी
Parliament security breach | Delhi police special cell has registered a case under the UAPA section. Investigation underway: Delhi police special cell
— ANI (@ANI) December 14, 2023
आपको बता दें कि कल यानी बुधवार के दिन जब संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान जब लोकसभा की कार्यवाही चल रही तभी दर्शक दीर्घा में बैठे तो युवक मेन एरिया में कूद पड़े. यही नहीं उन्होंने अपने जूतों से कल स्प्रे निकालकर छिड़कना शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे. हालांकि सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों युवकों के पकड़ लिया. दोनों युवकों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी के रूप में की गई. ठीक उसी समय संसद भवन के बाहर एक पुरुष और महिला डिब्बों से कलर गैस का छिड़काव कर रहे थे. पुलिस ने उनको भी हिरासत में ले लिया, जिनकी पहचान अनमोल शिंदे और नीलम देवी के रूप में हुई.
यह खबर भी पढ़ें- Security breach in Lok Sabha: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर विजिटर गैलरी में कूदे 2 लोग, देखें VIDEO
जबकि विक्की शर्मा और उसकी पत्नी वृंदा को पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी आरोपी विक्की के ही घर रुके थे. फिलहाल पुलिस के ललित झा नाम के एक आरोपी की तलाश है.
Source : News Nation Bureau