Parliament Security Breach: Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्रियों को सख्त निर्देश दिए हैं. पीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है. इसके साथ किसी भी तरह की राजनीति नहीं करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि हम सभी को सतर्कता बरतनी चाहिए. आपको बता दें कि मामले को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में जमकर हंगामा काटा. विपक्ष की डिमांड थी कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बयान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: MP के नए CM मोहन यादव फिर एक्शन में, BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले का घर बुलडोजर से गिराया
इस वजह से राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच सदन की अवमानना और अनादर के मामले में कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या समेत पूरे विपक्ष के 15 सदस्यों को शीतकालीन सत्र को अधूरा छोड़ना पड़ा. इन्हें शेष दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया. राज्यसभा से टीएमसी के संसद डेरेक ओब्रायन को निलंबित किया गया.
किन्हें किया निलंबित
पहले कांग्रेस के पांच सदस्यों टीएन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस को सदन से सस्पेंड किया गया. इसके बाद कांग्रेस के वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद और मणिकम टैगोर, डीएमके की कनिमोई और एसआर प्रतिबन, माकपा के एस वेकटेशन, पी आर नटराजन और केके.सुब्बयन के निलंबन का प्रस्ताव सदन में पारित हो गया.
सरकार की ओर से आया ये बयान
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस हंगामे के दौरान कहा,‘हम सब सहमत हैं कि जो घटना हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना को लेकर सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा रहा है. इस मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच आरंभ कर दी गई है.'
क्या है पूरी घटना
आपको बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो शख्स सागर शर्मा और मनोरंजन डी बुधवार (13 दिसंबर) को सदन में उपद्रव मचाने लगे. दोनों सदन के भीतर कूद गए और स्पीकर की कुर्सी की ओर भागने लगे. दोनों ने इस दौरान स्मोक बम की मदद से पीले रंग का धुआं फैला दिया. इस बीच कुछ सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें पकड़ लिया. वहीं दो लोगों को संसद परिसर के बाहर पकड़ा गया. अमोल शिंदे और नीलम देवी ने संसद परिसर के बाहर रंगीन धुआं छोड़ा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस कहना है कि सागर, मनोरंजन, अमोल, नीलम और विक्की अब पुलिस की कस्टडी में हैं. एक अन्य साथी ललिक की खोजबीन हो रही है. पुलिस के अनुसार, सभी छह लोग एक-दूसरे को पहले मिल चुके थे. उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ योजना हो अंजाम दिया. सभी सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के टच में थे.
Source : News Nation Bureau