Advertisment

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा सेंध में मुख्य साजिशकर्ता कौन? जानें पुलिस का जवाब

Parliament Security Breach: सूत्रों के अनुसार संसद सुरक्षा उल्लंघन के सभी आरोपी करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे. 10 दिसंबर को सभी लोग अपने-अपने राज्यों से राजधानी दिल्ली पहुंचे और इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए और आपस में रंगीन पटाखे बांटे

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Parliament Security Breach

Parliament Security Breach( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Parliament Security Breach: लोकतंत्र के मंदिर पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन यानी कल (बुधवार) को हुई संसद की सुरक्षा में भारी चूक को लेकर देश का माहौल काफी गर्म है. कल जब संसद का शीतकालीन सत्र जारी था और लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी, तभी दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सांसद के पास वाली विजिटर गैलरी में कूद गए और जूतों में छिप कलर स्प्रे निकालकर छिड़काव करने लगे.  पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने पहले ही संसद के बाहर की रेकी कर ली थी. सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फैल क्लब से जुड़े बताए जा रहे हैं. वहीं, मामले की गहनता से जांच कर रही पुलिस का कहना है कि संसद सुरक्षा सेंधमारी का मुख्य साजिशकर्ता कोई और है.

यह खबर भी पढ़ें- Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध, गहरी साजिश! अब तक 6 की गिरफ्तारी

संसद सुरक्षा उल्लंघन के सभी आरोपी करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे

सूत्रों के अनुसार संसद सुरक्षा उल्लंघन के सभी आरोपी करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे. 10 दिसंबर को सभी लोग अपने-अपने राज्यों से राजधानी दिल्ली पहुंचे और इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए और आपस में रंगीन पटाखे बांटे. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ यूएपीए धारा (UAPA Section के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के एक्सपर्ट्स भी शामिल किए गए हैं.

यह खबर भी पढ़ें- Security breach in Lok Sabha: लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर विजिटर गैलरी में कूदे 2 लोग, देखें VIDEO

22 साल पहले हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि 22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी संसद भवन में घुस आए थे. इन आतंकियों ने संसद पर आतंकी हमला कर दिया था. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया था. इस घटना में कई सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इस हमले की 22वीं बरसी पर जब देश जवानों की शहादत को याद कर रहा था, तब उसी दिन एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया. दो युवक सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए संसद के अंदर प्रवेश कर गए और विजिटर गैलरी तक पहुंच गए. 

Source : News Nation Bureau

Parliament Security Failure Parliament Security Breach Parliament Security Parliament Security news breach in Parliament security security breach meaning
Advertisment
Advertisment
Advertisment