Parliament Session Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में भाषण दिया. इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में मशहूर फिल्म शोले के एक मशहूर दृश्य और संवाद के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद यह पार्टी यही राग अलाप रही है, 'मौसी जी, यह नैतिक जीत है.' पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, 'अरे मौसी, 13 राज्यों में कोई सीट नहीं आई, फिर भी हीरो तो हैं ना.'
बता दें कि मंगलवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो गया. इसके साथ ही लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 24 जून को हुई थी. सत्र के पहले और दूसरे दिन लोकसभा के 539 सदस्यों ने शपथ ली. जबकि 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव हुआ. जिसमें ओम बिरला को फिर से स्पीकर चुन लिया गया.
Source : News Nation Bureau