Parliament Session Live Updates: संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के बाद दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा. धन्यवाद प्रस्ताव पर सांसद चर्चा भी करेंगे. इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कल सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति बनी कि आज हमें NEET के विषय पर चर्चा चाहिए. हमें लगा कि यहां सदन में NEET पर चर्चा होनी चाहिए. मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का विषय है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए और ये सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए. संसद से ये संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों की बात कर रहा है.
-
Jun 28, 2024 17:37 ISTजगदीप धनखड़ बोले, यही तो मैं कहता हूं कि गरम मत होइए
राज्यसभा की कार्यवाही के वक्त अजीब सा बयान सामने आया. भाजपा सांसद रामचंद्र जागड़ा को सभापति जगदीप धनखड़ ने बोलने के लिए 3 मिनट का समय दिया. इस पर भाजपा के माननीय ने कहना था कि इतने में तो हरियाणा का आदमी गरम भी नहीं होता है. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यही तो मैं कहता हूं कि गरम मत होइए. मेरा अनुरोध है कि नियमित रहें, आराम से रहें.
-
Jun 28, 2024 17:37 ISTजगदीप धनखड़ बोले, यही तो मैं कहता हूं कि गरम मत होइए
राज्यसभा की कार्यवाही के वक्त अजीब सा बयान सामने आया. भाजपा सांसद रामचंद्र जागड़ा को सभापति जगदीप धनखड़ ने बोलने के लिए 3 मिनट का समय दिया. इस पर भाजपा के माननीय ने कहना था कि इतने में तो हरियाणा का आदमी गरम भी नहीं होता है. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यही तो मैं कहता हूं कि गरम मत होइए. मेरा अनुरोध है कि नियमित रहें, आराम से रहें.
-
Jun 28, 2024 16:04 IST
संसद सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को हंगामे के बीच राज्यसभा सांसद फूलो देवी की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान संसद में नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था.
-
Jun 28, 2024 16:04 IST
संसद सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को हंगामे के बीच राज्यसभा सांसद फूलो देवी की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान संसद में नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था.
-
Jun 28, 2024 15:09 IST
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा कि मैंने सदन में 10 मिनट तक हाथ ऊपर करके रखा लेकिन चेयरमैन ने मेरी तरफ नहीं देखा. उन्होंने जानबूझकर मुझे नजरअंदाज करके मेरा अपमान किया. उनका ध्यान खींचने के लिए मैं अंदर(वेल में) गया.
-
Jun 28, 2024 15:09 IST
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने पर कहा कि मैंने सदन में 10 मिनट तक हाथ ऊपर करके रखा लेकिन चेयरमैन ने मेरी तरफ नहीं देखा. उन्होंने जानबूझकर मुझे नजरअंदाज करके मेरा अपमान किया. उनका ध्यान खींचने के लिए मैं अंदर(वेल में) गया.
-
Jun 28, 2024 15:08 IST
NEET मुद्दे पर सदन में हुए शोर के बीच लोकसभा कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित की गई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार किसी भी प्रकार की चर्चा के लिए तैयार है लेकिन सब मर्यादा के तहत होना चाहिए... हम किसी भी विषय का सामना करने के लिए प्रस्तुत हैं...हम प्रारंभिक दिनों से कहते हैं कि हमारा दायित्व देश के और नौजवानों के प्रति है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कार्रवाई शुरू हो चुकी है, CBI की गाज गिरने वाली है और सख्त सजा दी जाएगी... मामला न्यायालय के संज्ञान में है... मैं विपक्ष के नेता से भी निवेदन करता हूं कि आप राजनीति से दूर होकर चर्चा करें..."
-
Jun 28, 2024 15:08 IST
NEET मुद्दे पर सदन में हुए शोर के बीच लोकसभा कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित की गई. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार किसी भी प्रकार की चर्चा के लिए तैयार है लेकिन सब मर्यादा के तहत होना चाहिए... हम किसी भी विषय का सामना करने के लिए प्रस्तुत हैं...हम प्रारंभिक दिनों से कहते हैं कि हमारा दायित्व देश के और नौजवानों के प्रति है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कार्रवाई शुरू हो चुकी है, CBI की गाज गिरने वाली है और सख्त सजा दी जाएगी... मामला न्यायालय के संज्ञान में है... मैं विपक्ष के नेता से भी निवेदन करता हूं कि आप राजनीति से दूर होकर चर्चा करें..."
-
Jun 28, 2024 15:07 IST
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ हंगामा खड़ा करने के लिए अगर आप सदन को बाधित करने की सोच रखते हैं तो ये गलत है. सरकार NEET के विषय पर गंभीर है। जांच की प्रक्रिया चल रही है. न्यायालय में भी मामला है. सरकार छात्रों के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएगी...आज सदन बंद करके क्या मिला? इससे विपक्ष की सोच दिखती है, आप सिर्फ सदन को रोकना चाहते हैं.
-
Jun 28, 2024 15:07 IST
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ हंगामा खड़ा करने के लिए अगर आप सदन को बाधित करने की सोच रखते हैं तो ये गलत है. सरकार NEET के विषय पर गंभीर है। जांच की प्रक्रिया चल रही है. न्यायालय में भी मामला है. सरकार छात्रों के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएगी...आज सदन बंद करके क्या मिला? इससे विपक्ष की सोच दिखती है, आप सिर्फ सदन को रोकना चाहते हैं.
-
Jun 28, 2024 13:31 IST
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपरलीक से नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. सबसे ज्यादा पेपरलीक के मामले हरियाणा में देखें गए हैं. NEET परीक्षा में पेपरलीक हुआ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं. हम इसपर चर्चा लेकर आए थे और जब सदन में इसे उठाया गया तो माइक को बंद किया गया. अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद किया जाएगा तो विपक्ष के अन्य सांसदों में रोष होगा और ऐसा ही सदन में हुआ... हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाए.
-
Jun 28, 2024 13:31 IST
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपरलीक से नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. सबसे ज्यादा पेपरलीक के मामले हरियाणा में देखें गए हैं. NEET परीक्षा में पेपरलीक हुआ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं. हम इसपर चर्चा लेकर आए थे और जब सदन में इसे उठाया गया तो माइक को बंद किया गया. अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद किया जाएगा तो विपक्ष के अन्य सांसदों में रोष होगा और ऐसा ही सदन में हुआ... हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाए.
-
Jun 28, 2024 13:30 IST
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि सदन को नहीं चलने दिया गया आपने देखा कि उनका(विपक्षी सांसद) आचरण किस प्रकार था. अध्यक्ष ने भी उन्हें फटकार लगाई। वे(विपक्षी सांसद) किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं है, हम भी पहली बार आए हैं तो हम घबरा गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया. यह देखकर बुरा लगा कि उन्होंने किसी को बात नहीं करनी दी.
-
Jun 28, 2024 13:30 IST
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि सदन को नहीं चलने दिया गया आपने देखा कि उनका(विपक्षी सांसद) आचरण किस प्रकार था. अध्यक्ष ने भी उन्हें फटकार लगाई। वे(विपक्षी सांसद) किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं है, हम भी पहली बार आए हैं तो हम घबरा गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया. यह देखकर बुरा लगा कि उन्होंने किसी को बात नहीं करनी दी.
-
Jun 28, 2024 11:46 IST
तमिलनाडु विधानसभा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा लाए गए NEET के खिलाफ प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया.
तमिलनाडु विधानसभा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा लाए गए NEET के खिलाफ प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/h2wYJR6iAx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
-
Jun 28, 2024 11:46 IST
तमिलनाडु विधानसभा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा लाए गए NEET के खिलाफ प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया.
तमिलनाडु विधानसभा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा लाए गए NEET के खिलाफ प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/h2wYJR6iAx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
-
Jun 28, 2024 11:43 IST
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की. स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए.
#WATCH | Lok Sabha adjourned til 12 noon. LoP Rahul Gandhi raised NEET issue and demanded, along wth Opposition MPs, that the matter be discussed. Speaker Om Birla insisted that discussion on Motion of Thanks to President's Address be taken up first.
LoP says, "...We wanted to… pic.twitter.com/p63AOqGOuN
— ANI (@ANI) June 28, 2024
-
Jun 28, 2024 11:43 IST
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की. स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए.
#WATCH | Lok Sabha adjourned til 12 noon. LoP Rahul Gandhi raised NEET issue and demanded, along wth Opposition MPs, that the matter be discussed. Speaker Om Birla insisted that discussion on Motion of Thanks to President's Address be taken up first.
LoP says, "...We wanted to… pic.twitter.com/p63AOqGOuN
— ANI (@ANI) June 28, 2024