Parliament Special Session: देश में संसद का विशेष सत्र चल रहा है. इस पांच दिवसीय संसद सत्र का आज दूसरा दिन है. इसके साथ ही पुराने संसद भवन को विदाई देने का प्रोग्राम भी शुरू हो गया है. कल यानी 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन में अंतिम बार दोनों सदनों को संबोधित किया था और पुरानी बिल्डिंग से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया था. आज सुबह सभी सांसदो ने संसद भवन में संयुक्त फोटो सेशन कराया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनकड़ एकसाथ नजर आए.
महिला आरक्षण बिल पर हंगामे के बीच राज्यसभा को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है. मगर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर विवाद हो गया. इसके बाद कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने विपक्ष के नेता के बीच में ही रोकते हुए कहा, “हम विपक्ष के नेता का सम्मान करते हैं. ऐसा बयान देना कि कि सभी पार्टियां ऐसी महिलाओं को चुनती हैं, जो प्रभावी नहीं हैं, बिल्कुल अस्वीकार्य है. हम सभी को हमारी पार्टी, पीएम ने सशक्त बनाया है.” राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक सशक्त महिला हैं…” इस बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच विवाद को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘जो भी चर्चा हो रही है वो ऐतिहासिक है. हम आधी मानवता को न्याय देने की बात कर रहे हैं.
माननीय प्रधानमंत्री जी ने जैसा कहा कि इसे लेकर कई प्रयास हो रहे हैं. माननीय खड़गे जो कह रहे हैं कि उसे अपवाद माना जा सकता है. कम से कम मैं उम्मीद कर रहा हूं वो है कि सभी के बीच सर्व-सम्मति… से सभी का पूरा समर्थन इस बिल को मिले. देश के सभी वर्गों की महिलाओं को इसका इंतजार है. यह बुद्धिजीवियों का हाउस है.’
Source : News Nation Bureau