Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र की शुरुआत से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने इस सत्र को लेकर अहम बातें कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि, इससे पहले हम 15 अगस्त के पहले मिले थे. अब हम अमृतकाल की यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं. आज हम एक ऐसे समय मिल रहे हैं जब देश को जी-20 की मेजबानी का अवसर मिला है. विश्व समुदाय में जिस तरह से भारत का स्थान बना है, जिस तरह भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और जिस तरह भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है, ऐसे समय जी-20 की मेजबानी भारत को मिलना बहुत बड़ा अवसर है. जी-20 समिट सिर्फ डिप्लोमेटिक इवेंट नहीं है. बल्कि समग्र रूप से भारत के समार्थ्य को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का मौका है. इतना बड़ा देश मदर ऑफ डेमोक्रेसी, इतनी विविधतताएं, इतना सामर्थ्य पूरे विश्व को भारत को जानने का अवसर है. पीएम मोदी ने कहा, सदन से भी वही स्वर उठेगा जो भारत के सामर्थ्य को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में काम आएगा.
देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश
देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय इस सत्र में करने का प्रयास होगा. सभी राजनीतिक दल चर्चा को और मूल्यवृद्धि करेंगे. अपने विचारों से निर्णयों को नई ताकत देंगे. दिशा को और स्पष्ट रूप से उजागर करने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें - MCD Election Result: शुरुआती रुझानों में कभी BJP तो कभी AAP आगे, यहां देखें Latest Update
I urge Leaders of all political parties & all Floor Leaders that we give more and more opportunities to the first-time MPs, the new MPs, the young MPs for their bright future and to prepare the future generation of democracy & that their participation in discussions increase: PM pic.twitter.com/q4KF0GWuVJ
— ANI (@ANI) December 7, 2022
पीएम मोदी ने की ये खास अपील
संसद के इस कार्यकाल का जो समय बचा है, 'मैं सभी दलों के नेताओं को आग्रह करना चाहता हूं. जो पहली बार सदन में आए हैं, जो नए सांसद हैं, उनके उज्जवल भविष्य के लिए और लोकतंत्र की भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर उन्हें दें और चर्चाओं में उनकी भागीदारी बढ़ाएं.'
युवा सांसदों का हो रहा नुकसान
युवा सांसदों का कहना है कि, संसद ना चलने के कारण हम जो सीखना चाहते हैं, वो नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सदन का चलना बहुत जरूरी है. डिबेट में हमें बोलने का अवसर नहीं मिलता है, उसके कारण युवा सांसदों को बड़ा नुकसान होता है. सभी फ्लोर लीडर और पार्टी लीडर इन युवा सांसदों की संवेदना को समझेंगे.
यह भी पढ़ें - Shraddha Murder Case: आफताब का चैलेंज- हां, मैंने ही श्रद्धा को मारा है, दम है तो...
इस सत्र में पहली बार होगा ऐसा
पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी काह कि, 'इस सत्र में एक और सौभाग्य है कि, पहली बार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि, जिस तरह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आदिवासी समाज को नई ऊंचाई दी है, उसी तरह एक किसान पुत्र देश के गौरव को बढ़ाएंगे, सांसदों को प्रेरित करेंगे. उन्हें भी शुभकानाएं देता हूं.'
ॉ
HIGHLIGHTS
- संसद का शीतकालीन सत्र शुरू
- पीएम मोदी मीडिया से हुए रूबरू
- पीएम मोदी सभी दलों से की खास अपील