बैंकों में लगातार घोटाले के बाद संसदीय समिति ने आरबीआई गवर्नर को किया तलब

लगातार बैंकिंग घोटालों के सामने आने के बाद संसदीय समिति ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल को समन भेज कर तलब किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बैंकों में लगातार घोटाले के बाद संसदीय समिति ने आरबीआई गवर्नर को किया तलब

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल (फाइल फोटो)

Advertisment

बैंकिंग घोटालों के लगातार सामने आने के बाद संसदीय समिति ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल को समन भेज कर तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक संसदीय समिति ने उर्जित पटेल को 17 मई को पेश होने का होने आदेश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाली स्टैंडिंग कमेटी ऑन फाइनेंस ने बैंकिंग घोटालों को लेकर वित्तीय सचिव राजीव कुमार से कई सवाल पूछे।

अब इसी क्रम में 17 मई को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को तलब किया गया है। खास बात यह है कि देश के पूर्व पीएम और जाने माने अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह भी इस बैठक में शामिल थे। मनमोहन सिंह भी इस कमेटी के सदस्य हैं।

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी आज स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर होंगे रवाना, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा पर जोर

गौरतलब है कि उर्जित पटले ने हाल ही सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों की देखरेख को लेकर कहा था कि उसके लिए रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त आधार नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में यह जानने का भी प्रयास किया जाएगा कि आरबीआई गवर्नर को ऐसे बैंकों की देखरेख के लिए किस तरह के शक्ति की जरूरत है।आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल इस पहले भी संसदीय समिति के सामने पेश हो चुके हैं।

और पढ़ें: कठुआ रेप केस में सभी आरोपी नार्को टेस्ट के लिए तैयार, नोटिस जारी

सूत्रों के मुताबिक जिस बैठक में उर्जित पटेल को समन जारी किया गया है उसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों में हुए घोटाले पर मुख्य तौर पर चर्चा हुई है।

Source : News Nation Bureau

RBI Parliamentary Committee Bank Scam urjit patel
Advertisment
Advertisment
Advertisment