दिल्ली से दोहा जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई, हालांकि मेडिकल एमर्जेंसी को देखते हुए फ्लाइट को कराची को ओर मोड़ दिया गया था। जेट एयरवेज के मुताबिक फ्लाइट के मोड़े जाने व कराची एयरपोर्ट पर मेडिकल सुविधा का इंतजाम आदि किया जा चुका था, लेकिन कराची पहुंचने से पहले ही यात्री की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: महात्मा गांधी के पोते कनु गांधी का सूरत में हुआ निधन, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक जताया
जेट एयरवेज की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सोमवार देर रात दिल्ली से उड़ने वाली 9w 202 फ्लाइट में ये हादसा हुआ। यात्री की स्वास्थ्य समस्या की जानकारी होते है ही कैप्टन ने नजदीकी एयरपोर्ट कराची लैंड करने का फैसला लिया।
यात्री के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है। एयरवेज के मुताबिक स्टैंर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर को मानते हुए फ्लाइट दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गई है और स्टाफ शव को अथॉरिटी को सौंपने का पूरा इंतजाम कर रहा है। एयरवेज ने यात्री के परिवारवालों से संवेदना भी व्यक्त की है।
Source : News Nation Bureau