Advertisment

भाई की ट्रेन लेट थी, इसलिए राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की फैलाई अफवाह, शख्स ने मांगी माफी

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani express) में पांच बम (bomb) रखे होने के दावे वाले एक यात्री के ट्वीट से सुरक्षा बल सकते में आ गये .

author-image
nitu pandey
New Update
Train

राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की फैलाई अफवाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani express) में पांच बम (bomb) रखे होने के दावे वाले एक यात्री के ट्वीट से सुरक्षा बल सकते में आ गये और ट्रेन देरी से चल सकी, लेकिन बाद में यह दावा अफवाह साबित हुआ. रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. खुद को संजीव सिंह गुर्जर (Sanjeev Singh Gurjar) बताने वाले एक यात्री ने ट्वीट किया था कि राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं जिसके बाद अधिकारियों ने ट्रेन को यहां पास में दादरी स्टेशन रोका और तलाशी शुरू की.

गुर्जर ने ट्वीट के साथ रेल मंत्रालय, रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया था. जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को सघन तलाशी में लगाया गया जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. रेलवे के एक प्रवक्ता (Railway Spokesperson) ने कहा कि बम का दावा करने वाले यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. गुर्जर ने शाम 4:12 बजे ट्वीट किया था, ‘मैं सूचित करना चाहता हूं कि नयी दिल्ली से कानपुर सेंट्रल की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं. इस पर कृपया कोई कार्रवाई जल्द की जाए.’

इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र: मुस्लिम आरक्षण पर NCP और शिवसेना आमने-सामने, जानें मंत्रियों की क्या है राय

ट्रेन में बम मिलने से मचा हड़कंप

नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 4:10 बजे चलती है और गंतव्य स्टेशन पर अगले दिन सुबह सात बजे पहुंचती है. यात्री के ट्वीट पर हरकत में आते हुए आगरा के जीआरपी अधीक्षक ने शाम 5:15 बजे अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया गया है कि ट्रेन को जीआरपी पोस्ट दादरी में रोका जा रहा है और आरपीएफ तथा जीआरपी के संयुक्त प्रयासों से जांच की जा रही है.’

और पढ़ें:पुलवामा हमले में NIA को बड़ी कामयाबी, जैश का आतंकी शाकिर बशीर गिरफ्तार

‘यह ट्वीट मैंने मानसिक तनाव की स्थिति में किया था'

यात्री ने शाम 7:16 बजे हिंदी में दूसरा ट्वीट किया और लिखा, ‘यह ट्वीट मैंने मानसिक तनाव की स्थिति में किया था. आज मेरे भाई की ट्रेन चार घंटे लेट हो गयी थी, जिससे मुझे बहुत गुस्सा आया. मैं इसके लिए भारत सरकार से माफी चाहता हूं.’ उसने दूसरे ट्वीट में रेल मंत्रालय और रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग किया. रेलवे प्रवक्ता ने कहा, ‘रेलवे आईटी प्रकोष्ठ ने जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की जाएगी.'

Rajdhani Express bombs Dibrugarh rajdhani
Advertisment
Advertisment
Advertisment