जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा-तंगधार में हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से एक पैसेंजर कैब चपेट में आ गई। कैब के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है।
बता दें कि कैब में 6 लोग सवार थे जबकि 9 अन्य लोग भी हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे।
डिविज़नल कमिश्नर बशीर अहमद ख़ान के मुताबिक इस घटना में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
बाकी लापता लोगों को खोजने के लिये पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और माउंटेन रेस्क्यू टीम जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि ये घटना कुपवाड़ा-तंगधार रोड पर खूनी नाला के करीब हुई।
इस घटना के बाद फंसे हुए लोगों को निकालने के लिये सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। लेकिन खराब मौसम के कारण सर्च टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
और पढ़ें: सिविलियन और मिलिटरी रैंक में बराबरी का दो साल पुराना आदेश रद्द
Source : News Nation Bureau