आनंद विहार से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एसी बॉगी में खराबी के कारण यात्रियों ने ट्रेन को मुगलसराय स्टेशन पर रोककर जमकर हंगामा किया।
यात्रियों ने बताया कि B1 कोच में एसी काम नहीं कर रहा था और साथ ही उसमें कई जगह कूड़ा भी जमा था। पहले तो यात्रियों ने काफी देर तक एसी ठीक होने का इंतजार किया।
जब एसी ठीक नहीं हुआ और कचरा नहीं हटाया गया तब यात्रियों ने बवाल काटना शुरु कर दिया। मौके पर पहुंच कर रेलवे की टीम ने एसी को ठीक करवाया और कचरे की सफाई करवाई जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया, 'B1 कोच में एसी को लेकर समस्या थी जिसके बाद इसे ठीक किया गया और गाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।'
ऐसा नहीं कि एसी कोच को लेकर पहली बार यात्रियों ने हंगामा किया हो। हाल ही में दिल्ली से गया जा रही महाबोधी एक्सप्रेस को एसी में खराबी के कारण ही यात्रियों ने उसे रोक दिया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau