पठानकोट एयर बेस पर उस समय हड़कंप मच गया जब सुरक्षा एजेंसियों को ये जानकारी मिली कि पठानकोट एयर बेस पर आतंकवादी फिर से किसी हमले को अंजाम दे सकते हैं। एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
एयर बेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इसकी निगरानी हेलिकॉप्टर से की जा रही है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पिछले साल 2 जनवरी को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पठानकोट एयर बेस पर हमला कर दिया था। जिसमें 6 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि इस आतंकी हमले में जैश ए मोहम्मद का हाथ है।
और पढ़ें: जेटली ने गोवा में BJP के दावे को सही ठहराया, कहा- कांग्रेस को शिकायत करने की आदत है
अमेरिकी की तरफ से की गई जांच में भी पाया गया कि इस हमले में जैश ए मोहम्मद के जेहादियों का हाथ है।
पिछले साल हुए हमले के दौरान जैशे मोहम्मद के हैंडलर जो उस समय पाकिस्तान में थे वो हमले के तुरंत बाद अफगानिस्तान भाग गए थे।
और पढ़ें: जानें, चौथी बार गोवा के सीएम बने मनोहर पर्रिकर के बारे में
कौन बनेगा उत्तराखंड सीएम, पीएम मोदी ने हरीश रावत को हराने वाले दोनों विधायकों को चाय पर बुलाया
Source : News Nation Bureau