तेजस्वी यादव को हाल फिलहाल में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने पर कोई फैसला नहीं : जदयू

तेजस्वी यादव को हाल फिलहाल में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने पर कोई फैसला नहीं : जदयू

author-image
IANS
New Update
Patna Bihar

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जदयू ने बुधवार को दावा किया कि हाल फिलहाल में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

बिहार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपनी क्षमता के कारण मुख्यमंत्री बने हैं, न कि किसी अन्य पार्टी या नेता की दया के कारण। आगे कहा कि नीतीश कुमार में एनडीए या महागठबंधन सरकारों में राज्य का मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है।

पत्रकारों ने चौधरी से सावल किया कि क्या 2025 का विधानसभा चुनाव राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कुछ घंटों के बाद मैं पटना लौट रहा हूं और मुझे यकीन नहीं है कि मैं वहां पहुंचूंगा या नहीं, तो हम 2025 के बारे में कुछ कैसे कह सकते हैं।

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में ऐलान किया था कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हालांकि, राजद के नेता इससे संतुष्ट नहीं हैं और मांग कर रहे हैं कि तेजस्वी यादव के लिए रास्ता बनाने के लिए नीतीश कुमार को पद छोड़ देना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि नीतीश कुमार पर मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए दबाव डालना राजद की रणनीति है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment