मोदी सरकार के एक दिन पहले एकाएक लिए गए फैसले से शेयर बाजार से लेकर आम आदमी की नींद उड़ी हुई है। देश में 500 और 2000 के नोट बन्द होने के बाद लोगों को घर से लेकर शमशान घाट तक काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां लोगों को घर का सामान खरीदने में परेशानी हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ दाह संस्कार के लिए पड़ोसियों से 100, 50 के नोट इकठ्ठा करने को मजबूर हो रहे हैं।
दिल्ली के गीता कॉलोनी शमशान घाट पर एक परिवार को इन्हीं मुसीबतों का सामना करना पड़ा। अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच उनसे दुकानदार ने 500 और 1000 के नोट लेने से इंकार कर दिया। किसी तरह उन्होंने पड़ोसियों से 100,50 के नोट लेकर दाह संस्कार किया।
आपको बता दें कि यह हालात दूसरे शमशान घाट पर भी देखने को मिला। महिला के अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर शमशान घाट परिवार वालों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह फैसला ने काले धन पर शिकंजा कसना के लिए लिया है।
HIGHLIGHTS
- शमशान घाट पर दुकानदार ने 500 और 1000 के नोट लेने से किया इंकार
- दाह संस्कार के लिए पड़ोसियों से 100, 50 के नोट इकठ्ठा कर रहे
Source : News Nation Bureau