मुंबई में प्री मॉनसून ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत तो दी है, इसके साथ ही परेशानियां खड़ी कर दी है. रविवार रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुक के मुंबई को भिगो रही है. जलजमाव की वजह से यातायात में परेशानी हो रही है. सड़क से लेकर हवाई सफर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता के मुताबिक, 'भारी बारिश के कारण दृश्यता कम हो गई है, परिचालन को रोक दिया गया है. यूनाइटेड एयरलाइंस नेवार्क से मुंबई की फ्लाइट को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है.'
इधर तेज बारिश में लोग मजे भी कर रहे हैं. लोग सड़कों पर आकर बारिश का मजा ले रहे हैं और खेल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कठुआ रेप मर्डर कांड: मास्टरमाइंड सांझी राम समेत सभी आरोपियों पर लगी हैं ये धाराएं
वहीं, गुजरात में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भयंकर तूफान की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से गुजरात के कई हिस्सों खासकर तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. तूफान को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में उतरने से मना कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau