सरकार ने माना UIDAI हुई सेंध की कोशिश, मगर सभी की सूचना के सुरक्षित होने का भरोसा दिया

UIDAI का स्पष्टीकरण आधार डाटा की सुरक्षा में सेंध की हालिया खबरों के मद्देनजर आया है। मंत्रालय के मुताबिक यूआईडीएआई लगातार अपने सुरक्षा मापदंडों को अपडेट कर रहा है

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सरकार ने माना UIDAI हुई सेंध की कोशिश, मगर सभी की सूचना के सुरक्षित होने का भरोसा दिया
Advertisment

बायोमिट्रिक्स डाटा के दुरुपयोग की कोशिश के प्रयास की एक घटना को स्वीकार करते हुए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने रविवार को कहा कि उसकी ओर से नामांकित की गई लोगों की सूचना सुरक्षित है। UIDAI का स्पष्टीकरण आधार डाटा की सुरक्षा में सेंध की हालिया खबरों के मद्देनजर आया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'यह एक बैंक के व्यापार संवाददाता कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी से संबंधित एकमात्र मामला है, जो यूआईडीएआई की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली की पकड़ में आ गया और उसके साथ ही आधार अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।'

मंत्रालय के अनुसार, 'विभिन्न प्रिंट और सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों में आ रही आधार डाटा में सेंध, बायोमिट्रिक्स के दुरुपयोग, निजता में सेंध और समानांतर डाटा बेस के सृजन जैसी गलत सूचनाओं के मद्देनजर यूआईडीएआई ने कहा है कि उसने इन रिपोर्ट्स को ध्यान से देखा है और वह जोर देकर कहना चाहती है कि आधार के यूआईडीएआई डाटाबेस में कोई सेंध नहीं लगी है और यूआईडीएआई के पास लोगों का व्यक्तिगत डाटा बिल्कुल सुरक्षित है।'

यह भी पढ़ें: भूल जाइए डेबिट कार्ड, एप के जरिए आधार कार्ड के जरिए कर सकेंगे खरीदारी

मंत्रालय के मुताबिक, यूआईडीएआई डाटा के हस्तांतरण और भंडारण के लिए दुनिया की सबसे उन्नत एन्क्रिप्शप तकनीक का प्रयोग करती है। बयान के मुताबिक, 'इसके परिणामस्वरूप पिछले सात सालों में यूआईडीएआई से किसी भी नागरिक के डाटा में सेंध लगने की कोई खबर नहीं आई है।'

बयान के मुताबिक, 'यूआईडीएआई लगातार अपने सुरक्षा मापदंडों को अपडेट कर रहा है और साइबर दुनिया में पैदा हो रहे नए खतरों पर ध्यान दे रहा है।'

यह भी पढ़ें: अब आपका 12 डिजिट वाला आधार कार्ड बनेगा सभी पेमेंट का आधार

Source : IANS

UIDAI ministry of electronics and information technology Data
Advertisment
Advertisment
Advertisment